Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चिकनकारी वर्करों का भविष्य खतरे में, नोटबंदी ने तोड़ी कमर

चिकनकारी वर्करों का भविष्य खतरे में, नोटबंदी ने तोड़ी कमर

नोटबंदी के कारण चिकनकारी वर्करों को अपने पैसे समय से नहीं मिल रहे. 

बरखा दत्त
वीडियो
Published:
चिकनकारी वर्करों का भविष्य खतरे में (फोटो: <b>The Quint</b>)
i
चिकनकारी वर्करों का भविष्य खतरे में (फोटो: The Quint)
null

advertisement

लखनऊ की चिकनकारी कला खतरे में है. इससे जुड़े वर्कर पर दोहरी मार पड़ रही है. एक तरफ चाइनीज मशीनें आ जाने से इस कला की मुश्किलें कम ना थीं कि नोटबंदी ने चिकनकारी वर्करों की कमर और तोड़ दी.

द क्विंट के लिए किए गए इंयरव्यू में बरखा दत्त ने चिकनकारी वर्करों से उनकी हालत के बारे में बात की. SEWA की सीईओ रूना बनर्जी ने बताया कि नोटबंदी के बाद बिक्री ना के बराबर रह गई है. जिस कारण वर्करों को सैलेरी नहीं दे पा रही हैं.

रूना बनर्जी ने 1984 में 31 महिलाओं के साथ संस्था SEWA की शुरूआत की थी. अब इसमें करीब 4 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT