advertisement
उत्तर प्रदेश के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में छेड़खानी का विरोध करने पर सुरक्षा में तैनात गार्ड्स को ही डराया धमकाया जाता है, तो सुरक्षा कैसे मुहैया हो पाएगी. बीएचयू की प्रॉक्टोरियल बोर्ड मेंबर श्रद्धा सिंह ने बताया कि लड़कियों के साथ छेड़खानी की वारदात रोकने पर कभी-कभी सुरक्षा गार्ड्स भी लड़कों से पिट जाते है. इसलिए गार्ड्स भी सोच समझकर इसका विरोध करते हैं.
बीएचयू में छेड़खानी की वारदात के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं का कहना है कि यूनिवर्सिटी हर दिन हर लड़की के साथ छेड़खानी होती है. बस फर्क इतना है कि कोई रिएक्ट करता है और कोई शांत रहता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)