Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार का लाल प्रभाकर बन गया लैटिन अमेरिकी फिल्मों का हीरो

बिहार का लाल प्रभाकर बन गया लैटिन अमेरिकी फिल्मों का हीरो

अपनी पहली ही फिल्म ‘एंटैंगल्ड : द कंफ्यूजन’ से प्रभाकर ने कोस्टारिका में तूफान मचा दिया है.

स्मिता चंद
वीडियो
Updated:
बिहार के लाल प्रभाकर का लैटिन अमेरिका में धमाल
i
बिहार के लाल प्रभाकर का लैटिन अमेरिका में धमाल
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

बिहार के छोटे से शहर मोतिहारी के रहने वाले प्रभाकर शरण लैटिन अमेरिकी फिल्मों के सुपर स्टार बन गए हैं. अपनी पहली ही फिल्म 'एंटैंगल्ड : द कंफ्यूजन' से प्रभाकर ने कोस्टारिका में धमाल मचा दिया है. वैसे प्रभाकर की रियल लाइफ स्टोरी भी किसी बॉलीवुड की मसाला फिल्म से कम नहीं है. इस कहानी में स्ट्रगल भी है, एक्शन भी है और ड्रामा भी है. प्रभाकर ने क्विंट हिंदी को दिए इंटरव्यू में मोतिहारी से कोस्टारिका के सफरनामे की पूरी कहानी बताई.

(फिल्म स्टिल)

मोतिहारी से कोस्टारिका के सफर को याद करते हुए प्रभाकर बताते हैं-

मैं मिडिल क्लास फेमिली से था मुझे यहां आने के बाद 17 सालों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी, बस दिल में हौसला था कि कुछ करना है. यहां आने के बाद मुझे आर्थिक रूप से, मानसिक रूप से हर तरह से परेशानी उठानी पड़ी. ये सफर मेरे लिए काफी मुश्किल था, लेकिन मैंने हार नहीं मानी. पैसे कमाने के लिए मुझे बिहार से मिट्ठी मंगाकर भी यहां बेचनी पड़ी, मैंने वो भी किया और एक सफल कारोबारी बना. 

वैसे प्रभाकर की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उनका बिजनेस डूब गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और एक बार फिर अपनी लगन और मेहनत से दोबारा काम शुरू किया. अपनी पहली लैटिन अमेरिकी फिल्म में उन्होंने अपनी सारी पूंजी लगा दी. उनकी मेहनत रंग लाई और उनकी फिल्म ने अच्छा कारोबार किया. 'एंटैंगल्ड : द कंफ्यूजन' की सफलता के बाद अब प्रभाकर इस फिल्म को हिंदी और भोजपुरी में एक चोर दो मस्तीखोर के नाम से रिलीज करने वाले हैं. वैसे लैटिन अमेरिकी कलाकारों के मुंह से भोजपुरी के डायलॉग सुनकर आपको भी खूब मजा आएगा.

प्रभाकर भोजपुरी और हिंदी फिल्में भी बनाना चाहते हैं. जल्द ही वो इस प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू करने वाले हैं.

(फिल्म स्टिल)

प्रभाकर ने अपनी फिल्म के लिए कड़ी मेहनत, एक्शन सींस करते हुए उनकी हड्डियां तक टूट गईं, लेकिन प्रभाकर ने इंजेक्शन लेकर सारे एक्शन सींस खुद किए.

वीडियो एडिटर- विवेक गुप्ता

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Jan 2018,03:18 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT