Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गौरी लंकेश केस: BJP बोली- राहुल बोलने से पहले होमवर्क नहीं करते

गौरी लंकेश केस: BJP बोली- राहुल बोलने से पहले होमवर्क नहीं करते

रविशंकर ने कहा, “आजकल लोग सोशल मीडिया पर अपनी राय देते हैं. वह केरल में आरएएस कार्यकर्ता की हत्या पर चुप क्यों हैं”

द क्विंट
वीडियो
Published:
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद
i
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद
(फोटो: PTI)

advertisement

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले की जांच शुरू होने से पहले ही कांग्रेस का आरएसएस और दक्षिणपंथी संगठनों को जिम्मेदार ठहराने की निंदा की है.

प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी हमेशा बिना अपना होमवर्क किए ही बोलते हैं. इसलिए उन्होंने दोषी होने का फैसला सुना दिया. बीजेपी कर्नाटक के मुख्यमंत्री से पूछना चाहती है कि राहुल गांधी की एकतरफा दुर्भावनापूर्ण टिप्पणी के बीच क्या हम एसआईटी से एक निष्पक्ष जांच की उम्मीद कर सकते हैं."

प्रसाद ने कहा कि गौरी की हत्या राज्य में पहली इस तरह की हत्या नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि तर्कवादी एमएम कलबुर्गी के हत्यारों को अब तक क्यों नहीं पकड़ा गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT