advertisement
इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटने के मामले में गिरफ्तार बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय जेल से रिहा हो गए हैं. इस मामले में उन्हें 26 जून को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 29 जून को भोपाल के स्पेशल कोर्ट से उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई. कोर्ट ने उन्हें बिना अनुमति के प्रदर्शन करने के एक दूसरे मामले में भी जमानत दे दी थी.
रिहा होने के बाद आकाश ने कहा, ''जब एक महिला को पुलिस के सामने ही घसीटा जा रहा था, मैं कुछ और करने की नहीं सोच सका. मैंने जो किया उसके लिए मैं शर्मिंदा नहीं हूं. मगर मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो दोबारा बल्लेबाजी करने का अवसर न दे.''
आकाश के रिहा होने के बाद उनके इंदौर स्थित ऑफिस के बाहर जमकर जश्न मनाया गया. इस दौरान खुलेआम फायरिंग भी की गई.
इसके अलावा बिना अनुमति के प्रदर्शन करने के एक मामले में आकाश को 20,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दी गई है. आकाश के वकील पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक, उन्होंने कोर्ट में दलील दी थी- ‘’आकाश विजयवर्गीय निर्दोष हैं. पुलिस ने उनकी छवि खराब करने के लिए उन्हें झूठा फंसाया है और उनका अपराधों से कोई लेना-देना नहीं है.’’
उन्होंने कहा था, ‘’आकाश ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाई है. वह लोकसेवक हैं. उन्हें जनता ने कानून बनाने के लिए चुना है, न कि कानून तोड़ने के लिए. उन्होंने सार्वजनिक स्थान पर अधिकारी के साथ मारपीट की है. अगर उन्हें जमानत दी जाती है तो इससे समाज और देश में गलत संदेश जाएगा.’’
इससे पहले इंदौर के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका गुरुवार को खारिज कर दी थी. उन्होंने कहा था कि आकाश इस मामले में प्रदेश के सांसदों और विधायकों के मामलों की सुनवाई के लिए निर्धारित किए गए भोपाल के स्पेशल कोर्ट में अपील करें.
ये भी देखें: आकाश विजयवर्गीय ने निगम अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)