Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking views  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार चुनाव 2020: अबकी बारी बिहारी नारी, पुरुषों पर और भी भारी

बिहार चुनाव 2020: अबकी बारी बिहारी नारी, पुरुषों पर और भी भारी

बिहार अकेला ऐसा राज्य है, जहां महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्यादा वोट करती हैं

संजय पुगलिया
ब्रेकिंग व्यूज
Updated:
 बिहार ऐसा राज्य है, जहां महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्यादा वोट करती हैं
i
बिहार ऐसा राज्य है, जहां महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्यादा वोट करती हैं
(फोटो: Quint)

advertisement

वीडियो एडिटर: संदीप सुमन

वीडियो प्रोड्यूसर: मौसमी सिंह

बिहार अलग है और बिहार में होने जा रहे चुनाव एकदम अलग होंगे. कम से कम 5 ऐसी चीजें हैं जो बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Elections 2020) के नतीजों में निर्णायक भूमिका निभा सकती हैं. जैसे महिलाएं. जैसे प्रवासी मजदूर.

बिहार चुनाव (Bihar Elections) की तारीखों का ऐलान हो गया है. 10 नवंबर को नतीजे आएंगे और उससे पहले तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी. बिहार में 243 सीटों के लिए मतदान होना है. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच होने वाला ये पहले विधानसभा चुनाव हैं.

इन पांच में से जो सबसे बड़ा फैक्टर है, वो बिहार की महिला वोटर हैं. बिहार ऐसा राज्य है, जहां महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्यादा वोट करती हैं. 2015 का विधानसभा चुनाव हो या 2019 का लोकसभा चुनाव, महिलाओं ने वोटर टर्नआउट में पुरुषों से 5 फीसदी ज्यादा वोट डाले थे.

ऐसा कहा जा सकता है कि बिहार में सत्ता में कौन आएगा, ये तय करने में महिलाओं की भूमिका ज्यादा बड़ी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऐसा क्यों हुआ?

इसके लिए कई लोग सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को क्रेडिट देते हैं. उन्होंने पहले दौर में साइकिल की योजना रखी, उसके बाद स्कूली पोषाक और फ्री पढ़ाई पर जोर दिया. लेकिन इन सबसे बड़ी चीज जो नीतीश ने की थी, वो शराबबंदी का फैसला था. इससे मानो महिलाओं और पुरुषों के बीच पोलराइजेशन कर दिया था. इस फैसले के बाद नीतीश कुमार महिलाओं में काफी पॉपुलर हैं.

महिलाओं के बीच सिर्फ नीतीश ही नहीं, उनकी सहयोगी पार्टी बीजेपी भी अपना वोट बेस बढ़ाने पर जोर दे रही है. इसका उदाहरण तब देखने को मिला, जब पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘जय श्रीराम’ के नारे को ‘जय सियाराम’ कर दिया. इसको ऐसे देखा गया कि बीजेपी बिहार की बेटी सीता के नाम पर अपना वोट बेस महिलाओं के बीच मजबूत करने की कोशिश में है. 

पंचायती राज में आरक्षण भी बड़ा फैक्टर

बिहार में महिला वोटर महत्वपूर्ण होने के पीछे जो एक और बड़ा कारण है, वो पंचायती राज में 50 फीसदी आरक्षण है. इसकी वजह से महिलाएं सिर्फ रबर स्टाम्प नहीं रहीं, बल्कि सार्वजानिक जिंदगी में उनकी हिस्सेदारी बढ़ी है.

प्रवासी मजदूरों का चुनाव पर प्रभाव

बिहार से बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए जाते हैं. बाकी चुनावों में ये लोग बिहार आकर वोट दें, इसकी संभावना बहुत कम होती है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से प्रवासी कामगार बिहार वापस लौटें हैं और इनकी तादाद करीब 30-40 लाख बताई जा रही है.

चुनाव तक कितने लोग बिहार में रहते हैं, ये तय नहीं है लेकिन फिर भी पुरुषों की चुनाव में भागीदारी महिलाओं से कम होने का एक कारण उनका बाहर काम करने जाना रहता है. तो इस बार महिलाओं के ट्रेंड पर इसका असर देखने को मिल सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Sep 2020,11:44 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT