advertisement
Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अमेरिका और मिस्र की अपनी पांच दिवसीय यात्रा के बाद रविवार, 25 जून की देर रात भारत लौट आए. प्रधानमंत्री की ये यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक रही और इस दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे पहलवानों ने कहा है कि वो अब अपनी लड़ाई सड़क के बदले अदालत में लड़ेंगे.
ओडिशा में भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 8 लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, एक बस हादसे का शिकार हुई है.
बिहार में मोतिहारी पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो डकैतों को मार गिराया है. साथ ही इस कार्रवाई में पुलिस ने डकैतों के पास से हथियार सहित अन्य सामान बरामद किया है.
अमेरिका और मिस्र के दौरे के बाद भारत लौटे प्रधानमंत्री मोदी
पहलवान अब सड़क पर प्रदर्शन नहीं करेंगे, कहा- कोर्ट में लड़ाई लड़ेंगे
बिहार: मोतिहारी पुलिस और डकैतों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 डकैत ढेर
ओडिशा के गंजम जिले में बस हादसे में 10 लोगों की मौत, 8 घायल
मध्य प्रदेश में अंधविश्वास के चलते अस्पताल में युवती की गई जान
मध्य प्रदेश: खरगोन में झिरन्या के शासकीय अस्पताल में अंधविश्वास के चलते अस्पताल में सर्पदंश पीड़ित एक युवती की मौत हो गई.
ओडिशा में सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए. विशेष राहत आयुक्त ने बताया कि, गंजम जिले में कल रात एक बस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और 8 घायल हो गए हैं. घायलों को बरहमपुर के MKCG मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
बिहार में मोतिहारी पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो डकैतों को मार गिराया है. साथ ही इस कार्रवाई में पुलिस ने डकैतों के पास से हथियार सहित अन्य सामान बरामद किया है. वहीं इस मुठभेड़ में डकैतों ने करीब एक दर्जन बम भी विस्फोट किए जिसमें तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं.
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे पहलवानों ने कहा है कि वो अब अपनी लड़ाई सड़क के बदले अदालत में लड़ेंगे.
विनेश फोगाट ने एक ट्वीट में लिखा है कि सरकार के साथ 7 जून को हुई वार्ता में सरकार ने पहलवानों के साथ जो वादे किए उन पर अमल करते हुए सरकार ने उस कड़ी में महिला कुश्ती खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए आरोप के आधार पर कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है. इस केस में अब पहलवानों की लड़ाई जब तक न्याय नहीं मिल जाती तब तक सड़क की जगह कोर्ट में लड़ी जाएगी.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गंजम जिले में हुए बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों को 3-3 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. बता दें कि दो बसों की टक्कर में 10 लोगों की मौत हुई है. वहीं 8 लोग घायल हुए हैं.
उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज के लिए राज्य के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और पौडी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के कारण जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है.
मुंबई के घाटकोपर ईस्ट में राजावाड़ी कॉलोनी में ग्राउंड-प्लस-तीन मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हुआ. तीसरी मंजिल पर फंसे 3 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया और लापता 2 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया और राजावाड़ी अस्पताल भेजा गया. जहां दोनों को मृत घोषित किया गया.
NIA आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े मामले की जांच के तहत जम्मू-कश्मीर के चार जिलों में आधे दर्जन से अधिक स्थानों पर तलाशी ले रही है. घाटी के बांदीपोरा, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिलों में तलाशी ली जा रही है.
असम के बारपेटा जिले में बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है और लगभग 1.70 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के जवान बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी ने रविवार को ट्यूनीशिया के स्पोर्ट्स हॉल ऑफ रेड्स में डब्ल्यूटीटी कंटेंडर ट्यूनिस 2023 महिला युगल का खिताब जीता. उन्होंने जापान की मियुउ किहारा और मिवा हरिमोटो को फाइनल मुकाबले में 3-1 (11-5, 11-6, 5-11, 13-11) से हराया.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी को बधाई दी है.
बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे का 74 वर्ष की आयु में दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. इस बात की जानकारी उनके बेटे प्रांशु दुबे ने दी है.
जम्मू-कश्मीर में बारिश का दौर जारी है. श्रीनगर में बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है.
महाराष्ट्र के ठाणे में भारी बारिश की वजह से 40 फीट लंबी दीवार गिर गई. हादसा वर्तक नगर इलाके में विवियाना मॉल के पीछे हुआ. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 23 जून को बिहार के मगध क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन के पुनरुद्धार के लिए किए जा रहे प्रयासों के संबंध में सीपीआई (माओवादी) आतंकी फंडिंग मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी आनंदी पासवान उर्फ आनंद पासवान पर बिहार के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में पांच से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.
एनआईए की अब तक की जांच से पता चला है कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन, सीपीआई (माओवादी), मगध क्षेत्र क्षेत्र में खुद को पुनर्जीवित करने के लिए हथियारों और गोला-बारूद की खरीद और नए कैडरों की भर्ती के लिए धन जुटाने की कोशिश कर रहा था.
हिमाचल में मानसून दस्तक दे चुका है. प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा ने बताया कि बारिश की वजह से अभी तक 6 लोगों की मौत हुई है और लगभग 10 लोग घायल हुए हैं. 303 जानवरों को नुकसान हुआ है. पिछले 3 दिनों में लगभग 3 करोड़ के नुकसान का अनुमान है. 124 रोड अवरुद्ध हुई हैं. फंसे हुए पर्यटकों को रेस्क्यू किया जा रहा है.
2000 रुपये के नोट वापस लेने से भारतीय अर्थव्यवस्था को क्या नुकसान होगा, इस सवाल के जवाब में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि ''एक बात मैं आपको स्पष्ट रूप से बता सकता हूं कि 2000 रुपये का नोट जो हम अभी वापस ले रहे हैं, उससे अर्थव्यवस्था पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा.''
जम्मू-कश्मीर के रामबन सेक्टर में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. उधमपुर जिले में बड़ी संख्या में ट्रक फंसे हुए हैं.
नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी एजेंसियों को बधाई दी है. एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय ने नारकोटिक्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीत अपनाई है, आज उसके सफल परिणाम दिखने लगे हैं. हमारा संकल्प है कि हम भारत में नारकोटिक्स का व्यापार नहीं होने देंगे और न ही भारत के माध्यम से ड्रग को विश्व के किसी और देश में जाने देंगे.
गुजरात के मोरबी गांव के पास एक गैस सिलेंडर गोदाम में आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में रहने वाले एक कारोबारी से गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. घटना 16 जून की है. पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और कुछ यात्री घायल हुए हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शोक व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है. उन्होंने प्रशासन को घायलों को सरकारी खर्च पर उचित चिकित्सा उपचार प्रदान करने का भी निर्देश दिया है.
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई शुरू की और पहली बार देश ही नहीं दुनिया ने जाना की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का मतलब क्या होता है. हमने आतंकवाद की फंडिंग पर रोक लगाई, हथियारों और ड्रग्स की सप्लाई पर रोक लगाई और आतंकवादियों के सफाए के साथ-साथ जो भूमिगत वर्कर्स का नेटवर्क यहां काम करता है उसे भी खत्म करने का काम हो रहा है.
PM मोदी की अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह एक बहुत ही ऐतिहासिक यात्रा थी. यह बहुत गर्व का क्षण था जब व्हाइट हाउस में भारत पर चर्चा हुई. अमेरिका भारत को एक समान भागीदार के रूप में देखता है. यात्रा के दौरान भारत पर केंद्रित कई विदेश नीतियों पर हस्ताक्षर किए गए. भारत और अमेरिका एक बड़ी ताकत के रूप में एक साथ आ रहे हैं. PM मोदी की यात्रा को विश्व स्तर पर एक मील का पत्थर माना जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. PM मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर 5 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. PM मोदी राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का भी शुभारंभ करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर केरल में एक जनसभा को संबोधित करते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि केरल के लोगों ने राष्ट्रीय विकास में बहुत योगदान दिया है. वे अच्छी भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन एलडीएफ और यूडीएफ की तुच्छ राजनीति के कारण, केरल के लोगों द्वारा किए गए सभी अच्छे काम बर्बाद हो रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के पास देश के विकास के लिए एक दृष्टिकोण है और केरल उस विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पिछले 9 वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए काफी वित्तीय सहायता दी गई है. पिछले 9 वर्षों में देश में लगभग 54,000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का बनाए गए हैं.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में ममता बनर्जी के प्रचार करने पर कहा कि 12 साल बाद पंचायत चुनाव के लिए ममता बनर्जी का प्रचार करना TMC पार्टी की कमजोरी को दर्शाता है. उन्हें इस बात का एहसास हो गया है कि अगर वह मैदान में नहीं उतरेंगी तो उनकी पार्टी का क्या होगा?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल में कल के लिए पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम और वायनाड जिलों में 'येलो' अलर्ट जारी किया है. इडुक्की जिले में कल के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में कांवड़ यात्रा 2023 की तैयारियों पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. वार्षिक कांवड़ यात्रा 4 जुलाई से शुरू होगी.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून की बारिश अगले 4-5 दिनों तक जारी रहेगी.
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में सीएम ममता बनर्जी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी देश को बेचना चाहती है. उनका डबल इंजन जल्द ही गायब हो जाएगा. वो राज्य के पंचायत चुनावों में अपना पहला इंजन और 2024 के लोकसभा चुनावों में दूसरा इंजन खो देंगे... हम बीजेपी के खिलाफ "महाजोता" (बड़ा गठबंधन) करने की कोशिश कर रहे हैं और यह जल्द ही किया जाएगा.
मौसम विभाग ने उत्तर आंतरिक ओडिशा और दक्षिण झारखंड पर कम दबाव के क्षेत्र के कारण अगले दो दिनों तक पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
वक्त बताएगा कि वो फोटोशूट था या नहीं. गृह मंत्री अमित शाह भी इस बैठक के बारे में बात करने के लिए मजबूर हो गए, इससे इस बैठक की कामयाबी का सबूत मिलता है. जो भी चुनाव होगा उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाएगा. हम किसी चुनाव का बहिष्कार नहीं कर रहे- पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) नेता उमर अब्दुल्ला
पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी और जुपल्ली कृष्णा राव सहित केसीआर के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कई नेता दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए.
अधिकारियों का कहना है कि राजस्थान में बिजली गिरने की घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए क्योंकि राज्य के कुछ हिस्सों में मानसून की पहली बारिश हुई.
जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य सड़कों पर कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ: अधिकारी
केरल कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन और पार्टी नेता वीडी सतीसन ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''कांग्रेस पार्टी डराने-धमकाने और प्रतिशोध की राजनीति से नहीं डरती.''
के सुधाकरन नकली एंटीक डीलर मोनसन मावुंकल से संबंधित एक कथित धोखाधड़ी मामले में अग्रिम जमानत पर हैं.
कोयला-नमूना परियोजनाओं के लिए 137 करोड़ रुपये के बौद्धिक शुल्क के वितरण में कथित भ्रष्टाचार के लिए सीबीआई ने सीएसआईआर-सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च के पूर्व निदेशक पी के सिंह और मुख्य वैज्ञानिक ए के सिंह पर मामला दर्ज किया है- अधिकारी
अक्षरधाम मंदिर के पास ड्रोन उड़ाने की सूचना मिलने पर पीएस मंडावली से पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां आज एक बांग्लादेशी महिला फोटोग्राफर को ड्रोन के साथ पाया गया. ड्रोन को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है: दिल्ली पुलिस
पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के लिए कल पीएम मोदी के शहर दौरे की भोपाल में तैयारियां चल रही हैं. पीएम भोपाल से बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने आज ओमान का दौरा किया. अपनी यात्रा के दौरान, एनएसए ने सुल्तान हैथम बिन तारिक से मुलाकात की और पीएम मोदी की ओर से शुभकामना संदेश दिया. एनएसए ने शाही कार्यालय के मंत्री जनरल सुल्तान बिन मोहम्मद अल नोमानी और ओमान के विदेश मंत्री सैय्यद बद्र बिन हमद अल बुसैदी के साथ भी व्यापक चर्चा की: विदेश मंत्रालय
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)