advertisement
केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में जज के रूप में 9 अधिवक्ताओं की नियुक्ति की है.
दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास आज शाम आग लगने वाली तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत से कुल 27 शव बरामद किए गए है. तीसरी मंजिल की तलाशी अभी बाकी है. ये जानकारी अतुल गर्ग, दिल्ली फायर डायरेक्टर ने दी है.
वहीं, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में आग की घटना पर शोक व्यक्त किया है.
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल-नाहयान का शुक्रवार को 73 साल की उम्र में निधन हो गया. दिवंगत गणमान्य व्यक्ति के सम्मान में भारत सरकार ने फैसला किया है कि शनिवार को पूरे भारत में एक दिन का राजकीय शोक होगा. शेख खलीफा के सम्मान में शनिवार को भारत का झंडा आधा झुका रहेगा और उस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा. उधर, शेख खलीफा के निधन के बाद संयुक्त अरब अमीरात में 40 दिनों का शोक घोषित कर दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर के कटरा बस हादसे में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी और गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपए दिए जाएंगे. इसकी घोषणा जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की है.
यूपी के बुलंदशहर में अतिक्रमण के नाम पर गरीब के आशियाने पर बुलडोजर चलाया गया था. मलबे में दबकर घायल हुए रोहताश लोधी की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिवार में कोहराम मच गया है. बता दें, 2 मई को बिना नोटिस के रोहताश सहित 8 लोगों के मकानों बुलडोजर चलाया गया था.
दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास लगी आग 1 महिला की मौत हो गई है. डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार मौके पर करीब 15 दमकल गाड़ियों के साथ बचाव अभियान जारी है.
उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस समय जब लोकतंत्र खतरे में है, न्यायपालिका दबाव में है, ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है, सांप्रदायिक दंगे हो रहे हैं, जो हो रहा है उसकी सुनने वाला कोई नहीं है. उनके लिए (बीजेपी) अब अगला निशाना राजस्थान है.
ऑनलाइन खाना आर्डर और डिलिवरी की सुविधा देने वाली कंपनी स्विगी ‘डाइनआउट’ का अधिग्रहण करेगी. इसके लिए कंपनी ने डाइनआउट का स्वामित्व रखने वाली टाइम्स इंटरनेट के साथ एक निश्चित समझौता किया है. बताया जा रहा है कि अधिग्रहण राशि $200 मिलियन हो सकती है.
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जम्मू में राहुल भट की पत्नी को सरकारी नौकरी और परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करने की बात कही है. साथ ही बेटी की पढ़ाई का खर्च भी सरकार उठाएगा. ये जानकारी LG ऑफिस ने ट्वीट कर दी है.
यूक्रेन की राजधानी की कीव में अगल सप्ताह से भारत अपना दूतावास शुरू करेगा. रूस-यूक्रेन के चलते भारत ने कीव में दूतावास को बंद कर दिया था.
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगाई, जिसमें सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को अदालत में पेश होने को कहा गया था.
दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट के नए भवन के उद्घाटन के मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली की न्यायपालिका को पूरे देश के लिए एक मॉडल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वकीलों के कल्याण के लिए 30,000 वकीलों ने पंजीकृत योजना, जहां हर वकील को मिलता है 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख रुपये का जीवन बीमा:
दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के पास एक बिल्डिंग में आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 24 गाड़ियां भेजी गई हैं.
अभिनेत्री कंगना रनौत ने पंजाब को लेकर एक बार फिर से अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पंजाब हमेशा से भारत का हिस्सा रहा है. सिर्फ इसलिए कि लोग अपने देश के लिए मुद्दा उठाते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हम उन्हें अपने देश का हिस्सा देते हैं. ऐसे गुंडे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वित्त पोषित आतंकवादी हैं. आम नागरिक उनका समर्थन नहीं करते, हम भारतीय हैं और अखंड भारत की जरूरत है.
कटरा से लगभग 1.5 किमी दूर खरमल के पास कटरा से जम्मू जा रही एक स्थानीय बस में आग लगने से 4 लोगों की मृत्यु हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए हैं. प्रारंभिक सूचना के अनुसार, बस के इंजन क्षेत्र से आग लग गई, जिसने जल्द ही पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. इसकी जानकारी ADGP जम्मू ने दी है.
नियामक फाइलिंग ने जानकारी दी है कि मारुति सुजुकी ने हरियाणा में नई विनिर्माण सुविधा के लिए साइट को अंतिम रूप दे दिया है. पहले चरण में 11,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को साकेत कोर्ट ने जमानत दे दी है. उन्हें दिल्ली पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
मोहाली विस्फोट पर पंजाब के DGP ने बताया कि लखबीर सिंह का मुख्य सहयोगी, निशान सिंह और चरत सिंह भी तरनतारन जिले से हैं. निशान ने घटना में शामिल दो आरोपियों की मदद की थी. उन्हें कुछ दिन पहले फरीदकोट पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
पंजाब DGP वीके भवरा ने बताया कि हमने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें कंवर बाथ, बलजीत कौर, बलजिंदर, अनंतदीप सोनू, जगदीप कंग और निशान सिंह है. हम नोएडा से मोहम्मद नसीम और शरफ राज को पूछताछ के लिए लाए हैं. चरत सिंह और 2 अन्य ने इस घटना को अंजाम दिया था. अभी इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
डीजीपी ने बताया कि निशान और उसके दो साथियों के अलावा एक बलजिंदर रेम्बो भी शामिल था. वह भी तरनतारन जिले का रहने वाला है. उसके पास से एक एके-47 बरामद हुई है.
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान की मृत्यु हो गई है. राज्य समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम ने शुक्रवार को सूचना दी. ये जानकारी रॉयटर्स ने दी है.
उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हर संगठन को, न केवल जीवित रहने के लिए, बल्कि आगे बढ़ने के लिए भी समय-समय पर अपने अंदर परिवर्तन लाने होते हैं. हमें सुधारों की सख्त जरूरत है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों में 'बुलडोजर कार्रवाई' को लेकर 14 मई को सीएम हाउस में बैठक बुलाई है। बैठक में मौजूद रहेंगे पार्टी के सभी विधायक. ये जानकारी आम आदमी पार्टी ने दी है.
टेस्ला के प्रमुख ईलोन मस्क ने आज ट्वीट किया कि वह ट्विटर डील को अस्थायी रूप से रोक रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ट्विटर ने अस्थायी रूप से लंबित विवरणों को होल्ड पर रखा है जो गणना का समर्थन करते हैं कि स्पैम/फर्जी खाते वास्तव में 5 प्रतिशत से कम उपयोगकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. बता दें, पिछले महीने, सोशल मीडिया कंपनी ने खुद को ईलोन मस्क को 44 बिलियन डॉलर में बेचने पर सहमति व्यक्त की थी.
चारधाम यात्रा में हुई मौतों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 21 लोगों की मौत हो हुई है. लेकिन, भगदड़ से किसी की मौत नहीं हुई. उन सभी ने पहले से मौजूद चिकित्सा समस्याओं के कारण दम तोड़ दिया. मैं कतारों में खड़े युवाओं से अनुरोध करता हूं कि बूढ़े और जरूरतमंदों को कतार में आगे बढ़ने दें.
दिल्ली पुलिस ने कहा, आप विधायक अमानतुल्ला खान 30 मार्च को हिस्ट्रीशीटर और खराब चरित्र वाला घोषित किया जा चुका है. उनके खिलाफ अब तक 18 एफआईआर दर्ज की गई हैं. उन्हें दिल्ली पुलिस ने मदनपुर खादर से गिरफ्तार किया है, जहां एसडीएमसी ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया. बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
उदयपुर में कांग्रेस के 'चिंतन शिविर' में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, बीजेपी और RSS की नीतियों के कारण देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उसपर विचार करने के लिए ये शिविर एक बहुत अच्छा अवसर है. ये देश के मुद्दों पर चिंतन और पार्टी के सामने समस्याओं पर आत्मचिंतन दोनों ही है.
उन्होंने आगे कहा कि, ऐसा माहौल पैदा किया गया है कि लोग लगातार डर और असुरक्षा के भाव में रहें. अल्पसंख्यकों को शातिर तरीके से क्रूरता के साथ निशाना बनाया जा रहा है. अल्पसंख्यक हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं और हमारे देश के समान नागरिक हैं.
वाराणसी स्थित जंगमवाड़ी मठ में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, भारत में अलग-अलग पंथ और समुदाय हैं, परन्तु ये विभाजन के लिए नहीं हैं. ये मंजिल तक पहुंचने के लिए अलग-अलग मार्ग हैं. लक्ष्य सबका एक ही है वसुधैव कुटुंबकम का.
बिहार सरकार में मंत्री शहनवाज हुसैन ने कहा, अब इथेनॉल के बारे में भी कुछ लोग बयानबाजी करने लगे हैं. मक्का से अब इथेनॉल बनेगा और साथ में पशुओं के लिए दाना भी बनेगा... जो मक्का सस्ते में बाहर चला जाता था वो अब बिहार में लगेगा, किसानों को अच्छा दाम मिलेगा, तो RJD को क्या ऐतराज है?
कांग्रेस द्वारा 9वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में इतिहास से छेड़छाड़ के आरोप पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि, इतिहास को आप सुगर कोटेड नहीं बना सकते. उसमें जो कड़वी बातें हैं उसे भी कहा जाना चाहिए. कांग्रेस को बहुत सारे श्रेय मिल रहे हैं तो वहां कुछ गलतियां भी हुई हैं तो उसका भी जिक्र किया जाएगा. ऐसा नहीं है कि वीर सावरकर के बारे में अभी पढ़ाया जा रहा है, पहले भी पढ़ाया जाता था. मैं इसके पक्ष में हूं. वीर सावरकर जी ने देश के लिए जो बलिदान दिया वो बेमिशाल है.
फ्रांस का कहना है कि G7 यूक्रेन को रूस के खिलाफ युद्ध जीतने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है.
फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-यवेस ले ड्रियन का कहना है कि जी 7 देश, यूक्रेन की लड़ाई का समर्थन करने के लिए लंबे समय तक जारी रखने की अपनी इच्छा में बहुत दृढ़ता से एकजुट हैं.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग से 222 किमी दक्षिण में लगभग 12:39 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गई है.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य करने के बाद मध्य प्रदेश में भी ऐसा किए जा सकने के सवाल पर राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा राष्ट्रगान हर जगह होना चाहिए... विचारणीय बिन्दु है, विचार किया जा सकता है.
उदयपुर में कांग्रेस चिंतन शिविर पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, कहीं न कहीं हमारे प्रचार में कमियां हैं, हमने बहुत काम किए हैं, उसका फल हमें नहीं मिल रहा. उसका फल कोई और खा रहा है और वे लोग बोल रहे हैं हम असल देशभक्त हैं. अगर आप असल देशभक्त हैं तो आप भारत छोड़ो आंदोलन के वक्त कहां थे.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया मैं गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में बीजेपी के विध्वंस अभियान को रोकने का आग्रह करता हूं, जो लोगों से पैसे वसूलने के लिए चलाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा, मैं दिल्ली की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि 'आप' सरकार उनके साथ खड़ी है. हम बीजेपी के विध्वंस अभियान को रोकने के लिए जेल जाने को तैयार हैं.
अजय माकन ने पार्टी संगठन पर कहा, कोई भी व्यक्ति जो 5 साल से किसी पद पर है उसे पद छोड़ना होगा और उस व्यक्ति को उसी पद पर वापस आने के लिए कम से कम 3 साल की अवधि तक इंतजार करना चाहिए. 5 साल से अधिक एक व्यक्ति एक ही पद पर नहीं होना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, इस प्रस्ताव पर पैनल के सदस्यों के बीच लगभग पूर्ण एकमत है कि पार्टी के नेता अपने रिश्तेदारों को टिकट न दे जब तक कि उन्होंने पार्टी के लिए कम से कम 5 साल काम करने की आवश्यकता होगी.
रॉयटर्स के अनुसार, एलन मस्क ने स्पष्ट कर दिया है कि भले ही वह चाहते हैं कि ट्विटर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर अपना स्थायी प्रतिबंध हटा दे, इसका मतलब यह नहीं है कि वह संभावित 2024 के राष्ट्रपति अभियान में ट्रम्प का समर्थन करते हैं.
हाल में हुई कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, न जाने कितने कश्मीरी पंडित पिछले 7 साल में कश्मीर लौटे हैं. गृह मंत्री को इस पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है. पाक पर उंगली न उठाएं, लेकिन देखें कि हम कश्मीरी पंडितों के लिए क्या कर सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा, अगर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद भी कश्मीरी पंडित नहीं लौट रहे हैं और कश्मीर में रहने वाले सुरक्षित नहीं हैं. जम्मू-कश्मीर में बन रहे अस्थिरता के इस माहौल को खत्म करने के लिए आपको (केंद्र को) कड़े फैसले लेने होंगे.
महाराष्ट्र के जालना के चंदई गांव में कल दो गुटों के बीच पथराव हुआ, स्थिति शांतिपूर्ण और पूरी तरह नियंत्रण में है. एसपी हर्ष पोद्दार ने बताया कि गांव में बने नए गेट के नामकरण को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया था.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,841 नए मामले सामने आए हैं और 9 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है. ठीक होने वालों की संख्या 3,295 हैं. फिलहाल देश में कुल सक्रिय मामले 18,604 हैं.
नोएडा के निठारी मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दायर की गई है. यह अपील आरोपी सुरिंदर कोली, मनिंदर पंढेर की मौत की सजा के खिलाफ दायर की गई है. सुनवाई 27 मई को होगी.
जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बताया कि, गुदूरा पुलवामा में आतंकवादियों ने एक एसपीओ रियाज अहमद थोकर को गोली मारकर घायल कर दिया है. उन्हें पुलवामा अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय आपराधिक सिंडिकेट चलाने वाले छोटा शकील के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. वह जबरन वसूली, नशीले पदार्थों की तस्करी और हिंसक आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है. एनआईए ने 9 मई को महाराष्ट्र में 29 जगहों पर छापेमारी की थी.
एनआईए ने झारखंड में आतंकवादी संगठनों को हथियार और गोला-बारूद की चोरी और सप्लाय करने के मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीट दायर की है. आगे की जांच चल रही है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज होने वाले पार्टी के चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंच गए है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "राहुल गांधी का स्वागत है. स्टेशन पर हजारों लोग आए. शानदार स्वागत हो रहा है, लोगों में उत्साह है."
राजस्थान के जोधपुर के थानाधिकारी ने कहा, कल रात सांसी बस्ती में शादी की बंदोली निकल रही थी जहां DJ बजने के खिलाफ शिकायत मिली. हमारा इनचार्ज वहां DJ बंद करवाने गया तो कुछ लड़कों ने पुलिस की गाड़ी पर पत्थर फेंके. मामले में FIR दर्ज कर हम जांच कर रहे हैं.
नॉर्थ कोरिया ने शुक्रवार को कोरोना से हुई पहली मौत की पुष्टि की और कहा कि दसियों हजार लोग बीमार हैं. कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी का कहना है, "एक बुखार जिसके कारण की पहचान नहीं हो सकी, वह अप्रैल के अंत से देश भर में फैल गया, छह लोगों की मौत हो गई, जिसमें से एक की ओमिक्रॉन की वजह से हुई है.
उत्तराखंड की एसडीआरएफ ने बताया कि, एसडीआरएफ टीम ने 12 मई की रात उत्तरकाशी जिले में मनेरी बांध के पास फंसे तीन लोगों को बचाया है. बचाव अभियान जारी है.
मिजोरम में कोरोना के 50 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है. राज्य में कुल मामले 2,27,899, सक्रिय मामले 219 हैं और कुल 2,26,983 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. कोरोना से अब तक कुल 697 मौतें हो चुका हैं.
दिल्ली फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बाताया, कीर्ति नगर औद्योगिक क्षेत्र की तीन फैक्ट्रियों में रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई. मौके पर 12 टेंडर भेजे गए. आग पर काबू पा लिया गया है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. इसमें चुनावी खबरों से लेकर खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 13 May 2022,07:34 AM IST