Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बुलंदशहर में गोहत्या के आरोप में गिरफ्तार ये 3 नए लोग कौन हैं?

बुलंदशहर में गोहत्या के आरोप में गिरफ्तार ये 3 नए लोग कौन हैं?

मूल एफआईआर में इनमें से किसी का नाम शामिल नहीं है.

ऐश्वर्या एस अय्यर
वीडियो
Updated:
3 दिसंबर को स्याना कोतवाली के चिंगरावठी इलाके में गोकशी के बाद हुए बवाल में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और युवक सुमित की गोली लगने से मौत हो गई थी.
i
3 दिसंबर को स्याना कोतवाली के चिंगरावठी इलाके में गोकशी के बाद हुए बवाल में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और युवक सुमित की गोली लगने से मौत हो गई थी.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता, आशुतोष भारद्वाज

कैमरापर्सन: ऐश्वर्या एस अय्यर

बुलंदशहर में झड़प को लेकर की गई कार्रवाई में पुलिस ने 18 दिसंबर को नदीम, काला और रईस को गोहत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

हालांकि, मूल एफआईआर में इनमें से किसी का नाम शामिल नहीं है. वे कथित अपराध के लिए गिरफ्तार किए गए पहले आरोपियों में नहीं हैं. 3 दिसंबर की झड़पों के बाद, बजरंग दल नेता योगेश राज ने 7 मुसलमानों पर गोकशी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. उनकी शिकायत के आधार पर, 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन आरोपों की जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी गई और वे गिरफ्तारी के 16 दिन बाद रिहा कर दिए गए.

ये 3 आरोपी कौन हैं जिन्हें अब पुलिस ने गिरफ्तार किया है?

दिल्ली से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर, द क्विंट 3 लोगों काला, रईस और नदीम के परिवार से मिला. पुलिस ने बताया कि हालांकि, उनका नाम मूल प्राथमिकी में नहीं लिया गया था, लेकिन पुलिस की जांच में इन आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए गए हैं.

सबूतों में एक बंदूक और एक जिप्सी शामिल है जो नदीम के घर से बरामद की गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीते 3 दिसंबर को स्याना कोतवाली के चिंगरावठी इलाके में कथित गोकशी के बाद हुए बवाल में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और युवक सुमित की गोली लगने से मौत हो गई थी.

बवाल में भीड़ को जुटाने और अफवाह फैलाने का आरोप योगेश राज पर है. स्याना बवाल प्रकरण में 2 नामजद आरोपियों ने 2 जनवरी को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले में अब तक 13 नामजद समेत 32 आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. जबकि काला, रईस और नदीम को गोकशी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस का कहना है कि उनके पास आरोपियों के खिलाफ सबूत हैं, जबकि परिवारों का कहना है कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है. अब सभी निगाहें आगे होने वाली सुनवाई पर होगी, जहां कोर्ट सबूतों पर विचार करेगी कि वे असल में दोषी हैं या निर्दोष.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Jan 2019,03:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT