Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP पुलिस ने एक्टिविस्ट से पूछा-आप हिंदू हैं, आपका नाम रॉबिन कैसे?

UP पुलिस ने एक्टिविस्ट से पूछा-आप हिंदू हैं, आपका नाम रॉबिन कैसे?

20 दिसंबर को CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक्टिविस्ट रॉबिन वर्मा को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया था

आकांक्षा कुमार
वीडियो
Published:
20 दिसंबर को CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक्टिविस्ट रॉबिन वर्मा को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया था
i
20 दिसंबर को CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक्टिविस्ट रॉबिन वर्मा को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया था
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

“तुम एक हिंदू हो, तुम प्रोटेस्ट में क्यों गए? तुमको इससे क्या खतरा है? ये मुसलमान तुम्हारे दोस्त कैसे हैं? तुम्हारा ब्रेनवॉश किया गया है. नाम को लेकर सवाल पूछे गए कि तुम एक हिंदू हो, तुम्हारा नाम रॉबिन कैसे हुआ?”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

20 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान लखनऊ के एक्टिविस्ट रॉबिन वर्मा को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. रॉबिन का आरोप है कि पुलिस ने हिरासत के दौरान धार्मिक टिप्पणी की.

रॉबिन गिरफ्तारी से एक दिन पहले लखनऊ के परिवर्तन चौक पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन मार्च में शामिल हुए थे.

20 दिसंबर की शाम मैं अपने पत्रकार साथी के साथ बीजेपी ऑफिस के पास खाना खा रहा था. कुछ लोग आए जो पुलिस की वर्दी में नहीं थे. वो खुद को पुलिसवाला कहते हैं और साथ चलने को कहते हैं. उन्होंने कोई अरेस्ट वारंट नहीं दिखाया. उन्होंने हमारा सेलफोन भी ले लिया.
रॉबिन वर्मा, एक्टिविस्ट  

रॉबिन वर्मा के अलावा लखनऊ में 200 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई. इनमें एक्टिविस्ट सदफ जफर, थिएटर कलाकार दीपक कबीर, पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी और मोहम्मद शोएब जैसी शख्सियत शामिल हैं.

15 दिन जेल में बिताने के बाद रॉबिन को जमानत मिली. दिसंबर में प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों को हुए नुकसान की भरपाई से जुड़े केस को लेकर रॉबिन काम कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT