advertisement
निर्भया केस को तीन साल पूरे हो रहे हैं. कुछ ही दिनों में इस केस का नाबालिग अपराधी भी रिहा होने वाला है पर निर्भया के परिवार को अब तक न्याय नहीं मिला है.
निर्भया की मां का मानना है कि नाबालिग अपराधी को रिहा कर के हमारी न्याय व्यवस्था और सरकार, समाज को एक गलत संदेश दे रही है. उन्होंने कहा कि जुवेनाइल को सजा देने का कानून नहीं है लेकिन बाकी चारों की सजा भी अभी कागजों पर ही है. उन्हें सजा कब मिलेगी?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)