advertisement
लोकसभा चुनाव सामने है, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं. चंद्रबाबू की पार्टी 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटों पर ताल ठोक रही है. क्विंट से मुलाकात में चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र की राजनीति, गठबंधन की संभावनाओं, केंद्र की राजनीति समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी
चंद्रबाबू नायडू ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि-
चंद्रबाबू नायडू पर भी परिवारवाद के आरोप लग रहे हैं. उनके बेटे नारा लोकेश मंगलागिरि से चुनाव लड़ रहे हैं. आरोपों पर चंद्रबाबू नायडू के अपनी दलीलें हैं
अभिनेता पवन कल्याण ने पिछले चुनाव में चंद्रबाबू नायडू के लिए प्रचार किया था. लेकिन इस बार उन्होंने अपनी खुद की पार्टी बना ली है. इस पर चंद्रबाबू का कहना हैं कि पवन कल्याण कुछ वोट जरूर काटेंगे, लेकिन इससे ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाएंगे.
इन सब विवादों के बीच भी चंद्रबाबू अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त हैं. उनको पूरा भरोसा है कि इस बार भी उनको जनता का पूरा समर्थन मिलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)