advertisement
वीडियो प्रोड्यूसर: अभय कुमार सिंह
वीडियो एडिटर: विशाल कुमार
छत्तीसगढ़ में मिली कांग्रेस की जीत के 'मैन ऑफ द मैच' भूपेश बघेल बताए जा रहे हैं. चुनाव प्रचार से लेकर रणनीति बनाने तक की जिम्मेदारी भूपेश बघेल ने बखूबी निभाई और अब वो राज्य के सीएम हैं.
सत्ता में आने के बाद ही किसान कर्जमाफी जैसे बड़े फैसले सुनाने वाले बघेल से क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया ने खास बातचीत की. क्विंट के खास शो राजपथ में भूपेश बघेल ने कहा कि सवर्ण आरक्षण का कदम उठाना, एनडीए सरकार का एक और जुमला है. उन्होंने कहा कि ये ठीक वैसा ही है, जैसा पीएम मोदी पहले कह चुके हैं कि विदेश से कालाधन आएगा, 15-15 लाख अकाउंट में जमा होंगे.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली लैंडस्लाइड विक्ट्री को कुछ लोग एक छोटे राज्य में कांग्रेस की जीत की तरह देख रहे हैं, ये कितना सही है? इस सवाल के जवाब में भूपेश बघेल कहते हैं कि बीजेपी के नेता खुद ही इसे सेमीफाइनल बता रहे थे.
बघेल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत का श्रेय संगठन को देते हैं. उनका कहना है कि लोगों में इस बात की गफलत है कि कांग्रेस सिर्फ मास बेस पार्टी है, लेकिन कांग्रेस हमेशा से कैडर बेस पार्टी रही है.
आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने के सरकार के कदम को भूपेश बघेल एक और ‘जुमलेबाजी’ बता रहे हैं. उनका कहना है कि चीजें बिलकुल साफ नहीं है.
भूपेश बघेल कहते हैं कि किसानों के मुद्दे सरकार की प्राथमिकता है. किसान कर्जमाफी के अलावा सरकार के पास कई ऐसी योजनाएं हैं, जिससे छत्तीसगढ़ को ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मॉडल बनाने की कोशिश है.
क्या कर्जमाफी सिर्फ फौरी समाधान है, ऐसे सवाल उठ रहे हैं, इन सवालों पर भूपेश बघेल कहते हैं:
नक्सलवाद की समस्या पर भूपेश बघेल कहते हैं कि जो लोग इससे प्रभावित हैं, पिछली सरकारें उनसे ही बात नहीं करती थी, अब पहले प्रभावितों से बात होगी और एक निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)