advertisement
"इमरान खान ने 1992 वर्ल्ड कप में टीम को बांधे रखा था और जीत भी दिलाई. लेकिन क्रिकेट से बहुत अलग है राजनीति. क्रिकेट में तो टीम को बांधे रखा लेकिन सवाल है वो देश को कैसे बांध पाते हैं." पाकिस्तान के आम चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाले इमरान खान के बारे में ये सवाल उनके साथ 9 टेस्ट और 2 वनडे खेल चुके भारत के पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान कर रहे हैं.
क्विंट से बात करते हुए चेतन चौहान इमरान के साथ खेले अपने एक खास मैच को याद किया. उस वक्त भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान पर भी तकरार चलती थी. फैसलाबाद में खेले गए इस टेस्ट मैच में सिर फोड़ देने की धमकी वाली घटना को याद करते हुए चेतन ने बताया,
चेतन इमरान के उस वक्त के खेल को याद करते हुए बताते हैं, “पहले इस तरह की बहुत ही एग्रेसिव क्रिकेट थी. वो तेज और अच्छी बॉलिंग करते थे. टॉप ऑलराउंडर थे. जैसे हमारे यहां कपिल देव थे, वैसे ही पाकिस्तान में इमरान खान थे. टीम के ऊपर उनका कंट्रोल बहुत अच्छा था. पाकिस्तान के जो बाकी खिलाड़ी थे, उनसे इमरान थोड़े अलग थे.”
बता दें कि पाकिस्तान आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. और बहुत जल्द इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं.
चेतन चौहान इमरान खान के पीएम बनने के बाद भारत से पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर भी इमरान खान को सलाह दे रहे हैं. चेतन कहते हैं,
चेतन चौहान के मुताबिक पाकिस्तान की मौजूदा हालत को सुधारना इमरान के लिए सबसे बड़ा चैलेंज है. चेतन चौहान कहते हैं,
इमरान खान ने भारत के खिलाफ कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने तीन शतक की मदद से कुल 1091 रन बनाए. साथ ही इमरान ने गेंद से भी कमाल दिखाया है. इमरान ने भारत के खिलाफ कुल 94 विकेट लिए जिसमें 6 बार उन्होंने पांच विकेट लिए. वहीं भारत के खिलाफ 29 वनडे मैच में इमरान ने 35 विकेट लिए. और एक बार उन्होंने एक ही मैच में 5 विकेट भी चटके थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 28 Jul 2018,02:20 PM IST