Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘कोरोना संकट के बीच केंद्र कर रहा भेदभाव’ - भूपेश बघेल EXCLUSIVE

‘कोरोना संकट के बीच केंद्र कर रहा भेदभाव’ - भूपेश बघेल EXCLUSIVE

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से संजय पुगलिया की खास बातचीत

संजय पुगलिया
वीडियो
Published:
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से संजय पुगलिया की खास बातचीत
i
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से संजय पुगलिया की खास बातचीत
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहीम

छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है, जिसने कोरोना संकट का काफी हद तक मजबूती से सामना किया है. इसके आसपास के राज्यों में कोरोना मामलों का उफान आया, लेकिन यहां केस उतने नहीं बढ़े. छत्तीसगढ़ ने ये कैसे किया, केंद्र से मदद में उससे क्या दिक्कतें आ रही हैं, अपने गरीबों और मजदूरों को छत्तीसगढ़ किस तरह से राहत पहुंचा रहा है, ये सब समझने के लिए क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया ने बात की छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंटरव्यू में बघेल ने केंद्र पर राज्यों से भेदभाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने दिल्ली में अफसरों के निलंबन पर सवाल उठाया और कहा कि इस वक्त भारत के संघीय ढांचे का कोई मतलब  नहीं रह गया है, क्योंकि देश में राष्ट्रीय आपदा कानून लागू है.

राज्यों को ज्यादा कर्ज लेने की जो छूट दी गई है उसका ज्यादा फायदा होने वाला नहीं क्योंकि शर्तें ऐसी हैं कि उन्हें लागू करने में समय लगेगा, जबकि पैसा अभी चाहिए.
भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

भूपेश बघेल ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के CSR का पैसा पीएम केयर फंड की ओर डायवर्ट करने पर आपत्ति जताई. उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ के किसी आदिवासी इलाके में कोई इंडस्ट्री है तो CSR का पैसा, वहां के लोगों के विकास में लगना चाहिए, लेकिन पीएम ने ये पैसा भी ले लिया है. हमने मांग की है लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं है.

भूपेश बघेल ने इंटरव्यू में एक बड़ी बात ये कही कि उन्होंने अपने यहां आने वाले विदेशियों को क्वॉरन्टीन किया, अगर वक्त रहते यही काम केंद्र सरकार करती तो देश में कोरोना का संकट इतना बड़ा नहीं होता.

मजदूरों की समस्या

बघेल ने बताया कि लॉकडाउन को भी अफरातफरी में लागू किया गया. जब मालूम था कि लॉकडाउन लंबा चलने वाला है तो क्यों नहीं मजदूरों और प्रवासियों को उनके घर पहुंचने की मोहलत दी गई.

जो मजदूर हैं वो सड़क पर हैं, आज उन्हें पता भी नहीं कि उनके लिए क्या ऐलान किए जा रहे हैं या राहत दी जा रही है, क्योंकि जब वो सड़क पर हैं तो उनके पास न रेडियो है ना ही टेलीविजन, ऐसे में उन्हें कुछ पता नहीं चल पा रहा है. लिहाजा उनकी चिंता जस की तस है.
भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

बघेल ने ये भी कहा कि जो 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज आया है, वो पुरानी चीजों को नया बताकर पेश करने की कोशिश है. छत्तीसगढ़ चूंकि खनिज प्रधान राज्य है, ऐसे में उन्होंने इस तरफ ध्यान दिलाया कि आज जब बिजली की मांग देश में बहुत कम रह गई है तो ऐसे वक्त में कोयला खदानों को लेकर सहूलियत की बात उल्टी पड़ सकती है. बिजली जरूरत कम है तो कंपनियां बिडिंग कम करेंगी और खदान सस्ते में नीलाम हो जाने का डर है. वीडियो में सुनिए ये पूरा इंटरव्यू.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT