advertisement
पुलवामा में हुए आतंकी हमले का प्रधानमंत्री मोदी राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रहे हैं. ये मानना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का. चिदंबरम ने अपनी किताब 'अनडॉन्टेड' के रिलीज के बाद ब्लूमबर्ग क्विंट की मैनेजिंग एडिटकर मेनका दोशी से बातचीत की.
पी चिदंबरम कहते हैं कि पीएम तो राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जो फैक्ट सामने आ रहा है उससे वो सारे फायदे बेअसर होते जा रहे हैं.
चिदंबरम ने कहा कि जिस तरह की बयानबाजी आरएसएस और बीजेपी के बड़े नेता करते हैं. उसे ये लगता है कि अगर इनके पास दो तिहाई बहुमत होगा और राज्यसभा में पर्याप्त संख्या होगी, तो ये संविधान बदलने की कोशिश भी कर सकते हैं.
देश के पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम कहते हैं कि देश में आज हर कोई डर में जी रहा है. इससे भारत का जो आइडिया है, उसके लिए गंभीर खतरा पैदा हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)