Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव ट्रैकर 4: 2nd फेज के चुनाव से जुड़े ये समीकरण जानना जरूरी है

चुनाव ट्रैकर 4: 2nd फेज के चुनाव से जुड़े ये समीकरण जानना जरूरी है

चुनाव ट्रैकर-4 | रोज का चुनावी डोज

संजय पुगलिया
वीडियो
Updated:
2nd फेज के चुनाव से जुड़े ये समीकरण जानना जरूरी है
i
2nd फेज के चुनाव से जुड़े ये समीकरण जानना जरूरी है
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

क्विंट की नई पेशकश चुनाव ट्रैकर के चौथे एपिसोड में हम एक बार फिर आपके सामने हैं, तो तैयार हो जाइए अपने आज के चुनावी डोज के लिए.

सेकेंड फेज में दांव पर कई बड़े नेताओं की साख

सेकेंड फेज में 96 सीट पर चुनाव होने हैं. इस फेज में चुनाव लड़ने वाले बड़े नामों में बीजेपी से हेमा मालिनी, कांग्रेस से राज बब्बर, सुष्मिता देव, नेशनल कांफ्रेस के फारूक अब्दुल्ला, डीएमके के ए राजा, कनिमोझी, एनसीपी के तारिक अनवर, बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह,तेजस्वी सूर्या, जनता दल सेक्यूलर नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, निखिल कुमारस्वामी शामिल हैं.

खबरों की बात करें तो क्विंट ने PM के पॉपुलैरिटी की गिरावट से जुड़ी दो खबरें छापी थी. जिसको लोगों ने खूब पढ़ा. दोनों आर्टिकल का निचोड़ ये है कि मोदी लहर कमजोर हुई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इनकम टैक्स के छापों ने खड़ा किया बड़ा विवाद

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के हेलिकॉप्टर की जांच हो रही है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के हेलिकॉप्टर की छानबीन की जा रही है कि कहीं वे कैश वगैरह लेकर ट्रैवल तो नहीं कर रहे. इसी तरह डीएमके नेता कनिमोझी के घर पर भी छोपे पड़े. वेल्लोर में DMK नेता के घर छापे में पैसे बरामद किए गए. जिसकी वजह से चुनाव रद्द कर दिए गए. इस पर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर हो गया. विपक्ष का कहना है कि इनकम टैक्स का दुरुपयोग हो रहा है. सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या चुनाव आयोग इस बात पर ध्यान दे रहा है कि BJP के किसी नेता के घर से कुछ भी नहीं मिल रहा है.ऐसा कैसे हो सकता है कि चुनाव में बीजेपी नेता दुध के धुले है.

साध्वी प्रज्ञा BJP में हुईं शामिल

बीजेपी की पोलराइजेशन की नीति एक बार फिर सामने आई है. मालेगांव बम धमाके की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर बीजेपी में शामिल हो गईं. वो भोपाल से दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. जिस तरह योगी आदित्यनाथ को अचानक यूपी का मुख्यमंत्री बना दिया गया था, उसी तरह साध्वी को लाकर BJP शायद एक बार फिर पोलराइजेशन की कोशिश कर रही है.

पीएम मोदी की रैली

महाराष्ट्र की एक रैली में पीएम मोदी ने कहा कि मुझ पर हमला इसलिए हो रहा है क्योंकि मैं पिछड़ा हूं. मोदी ने गुजरात और महाराष्ट्र में पिछड़ेपन को लेकर जोर लगाया है. पिछले दिनों राहुल ने सवाल किया था कि नरेंद्र मोदी, नीरव मोदी और ललित मोदी ये सारे गड़बड़ क्यों करते हैं. उस बयान को BJP ट्वीस्ट देने कि कोशिश कर रही है कि राहुल पूरी जाति को लेकर इस तरह का बयान दे रहे हैं.

टिक टॉक बैन, लेकिन टॉक नहीं

देश में शॉर्ट वीडियो ऐप टिक टॉक को बैन कर दिया गया है.इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर और एपल स्टोर से हटा लिया गया है.

लेकिन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच टॉक कि खबर आ गई है. दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी. जिसके बाद ट्वीटर वॉर भी हो गया था. जब राहुल ने कहा था कि हम चार सीट देने को तैयार हैं. फिर केजरीवाल ने जवाब दिया था कि 18 सीट कि बात क्यों नहीं कर रहे हैं पंजाब और हरियाणा भी. लेकिन एक बार फिर दोनों के बीच गठबंधन को लेकर खबर आई है. अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और गुलाम नबी आजाद के बीच बातचीत की खबर आई है. ऐसी चर्चा है कि हरियाणा में 6-3-1 के फॉर्मुले पर बात हो रही है. मतलब 10 सीट में 6 पर कांग्रेस, जननायक जनता पार्टी को 3 सीट और आम आदमी पार्टी को एक सीट की बात हो रही है.अगर ऐसा होता है तो दिल्ली में 4-3 पर समझौता हो सकता है.

पॉडकास्ट के लिए क्लिक करें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Apr 2019,05:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT