Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फेसबुक डेटा चोरी मामले में BJP-कांग्रेस ने एक-दूसरे पर दागे सवाल

फेसबुक डेटा चोरी मामले में BJP-कांग्रेस ने एक-दूसरे पर दागे सवाल

फेसबुक से डेटा चोरी का मामला अब भारत में भी गरमा गया है.

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
डेटा चोरी के आरोपी फर्म कैंब्रिज एनालिटिका पर BJP और Congress में गहमा-गहमी  | Quint Hindi
i
डेटा चोरी के आरोपी फर्म कैंब्रिज एनालिटिका पर BJP और Congress में गहमा-गहमी | Quint Hindi
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

फेसबुक से डेटा चोरी का मामला अब भारत में भी गरमा गया है. इस मसले पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि फेसबुक के डेटा चोरी में कैम्ब्रिज एनालिटिका का नाम सामने आया है और मीडिया में खबरें आई हैं कि कांग्रेस अगले चुनाव में कैम्ब्रिज एनालिटिका की मदद ले रही है.

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अखबारों में छपा है कि कैम्ब्रिज एनालिटिका अगले लोकसभा चुनाव के लिए यूपीए की सोशल मीडिया स्ट्रैटेजी तय करेगा, इसलिए कांग्रेस के अध्यक्ष इस पर जवाब दें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी ने कांग्रेस से पूछा है कि क्या कांग्रेस ने क्रैंम्ब्रिज एनालिटिका से कोई डेटा का सौदा किया है? रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''गुजरात के चुनाव में उन्माद पैदा करने की कोशिश की गई, कांग्रेस बताए कि गुजरात, हिमाचल चुनाव में कैम्ब्रिज एनालिटिका की सेवाएं ली हैं या नहीं, ये बेहद गंभीर सवाल हैं. मोदी सरकार ने फेसबुक के डेटा पर खतरे की शिकायतों को गंभीरता से लिया है.''

प्रसाद के मुताबिक, कांग्रेस के चीफ डेटा एनालिटिकल ऑफिसर पर डेटा चोरी का आरोप लगा है, कांग्रेस उसका भी जवाब दे.

कांग्रेस का पलटवार

वहीं कांग्रेस ने क्रैंब्रिज एनालिटिका से किसी भी तरह का संबंध होने की खंडन किया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी को 'झूठ का कारखाना' बताया और कहा कि बीजेपी ने झूठी खबर फैलाई. उन्होंने कहा, ''ये फर्जी बयान, नकली प्रेस सम्मेलन और नकली एजेंडा बीजेपी के चरित्र को दिखाता है. रविशंकर प्रसाद कानून मंत्री तो हैं, मगर उन्हें कानून पता ही नहीं है.''

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कभी कैंब्रिज एनालिटिका की सेवाएं नहीं ली.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कैब्रिज एनालिटिका की एक वेबसाइट में जानकारी मिली कि 2010 में जेडीयू और बीजेपी गठबंधन में थे और उन्होंने इस कंपनी की सेवाओं का इस्तेमाल किया था.

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT