advertisement
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को वलसाड में गुजरात विधानसभा चुनाव को सच और झूठ के बीच की लड़ाई बताई. राहुल ने कहा, "ये सच और झूठ के बीच लड़ाई है. एक तरफ गुजरात के लोग हैं, तो दूसरी तरफ 5-10 उद्योगपति. मोदीजी और बीजेपी के पास सबकुछ है, कई राज्यों में उनकी सरकारें हैं. उन लोगों के पास केंद्र में सत्ता है, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सत्ता है. उन लोगों के पास बहुत ताकत है. उन लोगों के पास पुलिस है."
उन्होंने आगे कहा, "लेकिन कांग्रेस पार्टी गुजरात में जीतेगी, क्योंकि हम सच्चाई के साथ हैं. वो लोग सच्चाई का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. सच्चाई गुजरात के लोगों के दिलों में वास करती है."
उन्होंने कहा कि गुजरात में सभी समुदायों के लोग राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. चाहे पाटीदार हों, आदिवासी हो, दलित हों या फिर किसान.
उन्होंने कहा, "बीजेपी सरकार ने गुजरात के संसाधन जैसे धन, बिजली, पानी, जमीन को केवल 5-10 उद्योगपतियों को दे दिया. सरकार ने एक कंपनी को नैनो कार के उत्पादन के लिए 33 हजार करोड़ रुपये दिए. इन 10-15 दिनों में मैंने 1,000 किलोमीटर की यात्रा की है, मुझे इस दौरान क्यों नहीं एक भी नैनो कार दिखी."
ये भी पढ़ें-
राहुल गांधी ने मेरे बेटे की मदद की: निर्भया के माता-पिता ने कबूला
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)