Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना लॉकडाउन: थमा पहिया,रुक गया कारोबार,MSME को राहत दीजिए सरकार

कोरोना लॉकडाउन: थमा पहिया,रुक गया कारोबार,MSME को राहत दीजिए सरकार

ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री को हर 2000 करोड़ का नुकसान

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
कोरोना लॉकडाउन: थमा पहिया,रुक गया कारोबार,MSME को राहत दीजिए सरकार
i
कोरोना लॉकडाउन: थमा पहिया,रुक गया कारोबार,MSME को राहत दीजिए सरकार
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

लॉकडाउन की वजह से पूरे देश में कामकाज ठप है. ट्रांसपोर्ट सर्विस से लेकर फैक्ट्रियां बंद हैं. इस वजह से खास तौर से छोटे कारोबारी काफी ज्यादा परेशान हैं. इस दौरान क्विंट ने अलग-अलग इंडस्ट्री की एसोसिएशन के चेयरपर्सन से बात की. क्विंट ने जानना चाह कि वो आखिर वो किस तरह की परेशानी झेल रहे हैं और सरकार से क्या चाहते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुजरात डाइज स्टफ मेन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश पारीख अपने सेक्टर के लिए सरकार से तुंरत राहत पैकेज की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि इंडस्ट्री करीब 1 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठा रही है, इसलिए जल्द से जल्द राहत पैकेज की जरूरत है.

हमारी इंडस्ट्री करीब 1 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठा रही है. हमारी सरकार से गुजारिश है कि तुंरत राहत पैकेज का ऐलान किया जाए. सरकार बहुत कुछ कर सकती है. हमारे रिफंड जल्द से जल्द जारी किए जाए. इसके अलावा लोन पर ब्याज माफ किया जाए, नया वर्किंग कैपिटल कम ब्याज पर दिया जाए और वर्कर्स को सैलेरी देने में भी सरकार हमारी मदद करें.
योगेश पारीख, अध्यक्ष, गुजरात डाइज स्टफ मेन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन

ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री को हर दिन 2000 करोड़ का नुकसान

लॉकडाउन के बाद ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री में अफरातफरी मच गई है. AIMTC के पूर्व अध्यक्ष और ट्रांसपोर्ट कोर कमेटी के चेयरपर्सन बाल मलकैत सिंह ने बताया, लॉकडाउन की वजह से ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री को हर दिन 2000 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा रहा है.

लॉकडाउन के बाद सप्लाई चैन और लॉजिस्टिक्स पर किस तरह का असर पड़ा है, इस पर क्विंट से मलकैत सिंह ने कहा, 'सभी ड्राइवर्स हाइवे पर ही लॉकडाउन हो गए. कुछ ड्राइवर्स तो सड़क पर ही गाड़ी छोड़कर अपने घर की ओर पलायन करने लगे.'

हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं. चुनौती ये है कि हम घर पर बैठे हैं, हमारे ऑफिस बंद है, स्टाफ अपने घर है, वर्कशॉप बंद है, गोदाम बंद है, मैकेनिक घर बैठे हैं, हाइवे पर खाने-पीने की सुविधा नहीं है. इस सब चुनौतियों को देखते हुए और हमारा नैतिक कर्तव्य भी बनता है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोके.
बाल मलकैत सिंह, चेयरपर्सन, ट्रांसपोर्ट कोर कमेटी

मलकैत सिंह ने सरकार को सप्लाई चैन में शामिल लोगों के लिए भी बीमा उपलब्ध कराने का भी सुझाव दिया.

वहीं MSME डेवलपकमेंट फोरम के चेयरपर्सन रजनीश गोयनका ने क्विंट से बैंकों के ब्याज में राहत और जीएसटी मुद्दे पर बात की. रजनीश गोयनका ने कहा, "भारत में ऐसे मुश्किल समय में अमेजन, स्नैपडील जैसी बड़ी-बड़ी एमएनसी कंपनियों ने हाथ खड़े कर दिए. देश के छोटे व्यापारी ही आखिरकार काम आए. लेकिन इन व्यापारियों की अब दिक्कतें बढ़ रही हैं. इनके काम चौपट हो चुके हैं. इनका किराया जा रहा है, स्टाफ को सैलेरी देनी है, ब्याज बढ़ता जा रहा है. मेरा केंद्र सरकार और मोदी जी से निवेदन है कि इन व्यापारियों को टैक्स में छूट, बैंकों से ब्याज में राहत दी जाए."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Apr 2020,11:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT