advertisement
एक तो लॉकडाउन की मार, ऊपर से बेदर्द सिस्टम. ऐसे समय जब प्रवासी मजदूरों पर पहाड़ टूट पड़ा है, उनकी नौकरी छिन गई है, किराया देने और खाने के पैसे नहीं हैं, झारखंड के जादूगोड़ा से खबर है कि लॉकडाउन तोड़ने के लिए मजदूरों को जेल भेजने की चेतावनी दी गई और उनसे 3,500 रूपए की वसूली भी की गई.
ये कहानी है कि झारखंड में पूर्वी सिंहभूम में जादूगोड़ा की और मजबूर मजदूर हैं पश्चिम बंगाल के. 22 अप्रैल को राशन खत्म होने के बाद 24 लोग अपने गांव वापस लौटने के लिए निकले. लेकिन जादूगाड़ा पुलिस ने इन्हें पकड़ कर क्वॉरन्टीन कर दिया. मजदूरों का आरोप है कि 11 मई को जादूगोड़ा थाना प्रभारी ने कहा कि बेल लो नहीं तो जेल जाओगे. इसके बाद पहले से ही बेहाल कंगाल हो चुके हर मजदूर को 3500 रूपए बेल के लिए देने पड़े. तब जाकर पुलिस ने इन्हें छोड़ा. इनमें से 12 मजदूर वीरभूम के थे और 12 मालदा जिले के. वीरभूम के मजदूर तो वापस अपने गांव लौट गए लेकिन मालदा के मजदूरों के पास घर वापसी के भी पैसे नहीं बचे.
इन मजदूरों पर धारा 188, 269, 270, 290, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. लॉकडाउन उल्लंघन की बात एक है. इन मजदूरों को क्वॉरन्टीन के बाद निगेटिव पाया गया. बावजूद इसके इनपर से Ipc की 269, 270 धाराएं नहीं हटाई गईं.
हालांकि जब क्विंट ने जमशेदपुर, जिसके तहत जादूगोड़ा का इलाका आता है, के एसएसपी तमिल बणन से बात की तो उन्होंने कहा -''जो भी धाराएं लगीं वह इसलिए लगीं कि मज़दूरों ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया था. धाराएं कैसे हट सकती हैं.'' फिलहाल चक्रधरपुर में ये मजदूर किराए के उन्हीं मकानों में रह रहे हैं, जहां इन्हें 3500 रूपए किराया लगता है. कुछ समाजसेवी संगठन इनके खाने, किराए और इनकी घर वापसी के लिए पैसे का इंतजाम कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)