Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘जब तक जिए, खुशी से जिए अब मर जाने दो’ | इच्छामृत्यु पर बहस जारी

‘जब तक जिए, खुशी से जिए अब मर जाने दो’ | इच्छामृत्यु पर बहस जारी

इस दंपति की मांग बेहद अजीब है लेकिन एक बहस तो छिड़ ही गई है

समीक्षा खरे
वीडियो
Updated:
इस दंपति की मांग बेहद अजीब है लेकिन एक बहस तो छिड़ ही गई है
i
इस दंपति की मांग बेहद अजीब है लेकिन एक बहस तो छिड़ ही गई है
(फोटो: क्विंट)

advertisement

वो 78 साल की हैं, उनके पति 88 साल के हैं. दोनों अपनी जिंदगी खत्म करना चाहते हैं. नारायण और इरावती लवाटे सेहतमंद हैं, आर्थिक तौर पर भी ठीक हैं और मुंबई में लाखों और लोगों की तरह रहते हैं. लेकिन जिंदगी को लेकर अब उनकी कोई दिलचस्पी नहीं बची है. सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ इच्छामृत्यु की इजाजत को बरकरार रखा है. अपने ऐतिहासिक फैसले में कोर्ट ने लिविंग विल की व्यवस्था भी की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अगर कानून हमारी मदद नहीं करता तो हम कानून अपने हाथ में ले लेंगे. मैं अपनी पत्नी को मार दूंगा और खुद फांसी चढ़ जाऊंगा
नारायण लवाटे

लवाटे कोई बच्चा नहीं चाहते थे और उन्होंने कोई बच्चा किया भी नहीं. शायद यही वजह है कि कोई ऐसा सिरा, कोई ऐसा बंधन नहीं जो उन्हें रोक रहा हो. नारायण लवाटे कहते हैं, “कभी न कभी तो हमें मरना ही है तो क्यों न अभी मर जाएं. जितना जल्दी, उतना अच्छा.”

क्या इस बुजुर्ग दंपति को मरने का हक है?

इस दंपति की अजीब सी लगने वाली मांग ने एक बहस छेड़ दी है. क्विंट, इस बहस को एक डॉक्टर, वकील और फिलॉसफी के प्रोफेसर से समझने पहुंचा.

अरुणा शानबाग केस में भी साल 2011 में देश भर में इच्छामृत्यु को लेकर बहस छिड़ी थी. अरुणा के केस में पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार सशर्त इच्छामृत्यु को इजाजत दी थी. अरुणा शानबाग का केस लड़ने वाले वकील शेखर नफाडे कहते हैं,

ये दंपति, कानून के पूरे सिस्टम को चुनौती दे रहे हैं. एक तरह से वो विद्रोही हैं. लेकिन किसी को अपनी जान लेने का हक नहीं है. ये न सिर्फ आईपीसी के तहत एक अपराध है बल्कि नैतिक तौर पर भी गलत है.
क्या बूढ़े होने का मतलब अपनी ही जान लेने के बारे में सोचना है?(फोटो: फिट/क्विंट)

क्विंट से बातचीत में लवाटे दंपति कहते हैं, “हम उम्र के साथ होने वाली बीमारियों की चपेट में आना नहीं चाहते. मरने के बाद हम अपने अंग भी दान कर देने वाले हैं. जब हमारे सारे अंग ठीक से काम कर रहे हैं, तभी उन्हें दान करना भी बनता है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Mar 2018,05:18 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT