advertisement
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इकबाल को जबरन उगाही और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इकबाल के अलावा और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है कि इस सभी लोगों से एक्सटॉर्शन सेल के ऑफिस में पूछताछ की जा रही है, जबकि इकबाल को किसी दूसरी जगह पर पूछताछ के लिए ले जाया गया है.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इकबाल कासकर ने एक बिल्डर को फोन पर धमकी देकर उससे उगाही की कोशिश की थी. बिल्डर से पहले ही चार फ्लैट ले चुका इकबाल उससे और रुपयों की मांग कर रहा था. इसी बिल्डर की शिकायत पर इकबाल को गिरफ्तार किया गया है.
ठाणे पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बताया कि साल 2013 में इकबाल कासकर के खिलाफ जबरन वसूली का केस दर्ज कराया गया था. वह दाऊद के नाम पर कारोबारियों को धमकाकर उनसे पैसे वसूलता था. कासकर के साथ ही उसकी बहन हसीना पारकर के देवर इकबाल पारकर और एक ड्रग्स डीलर यासीन को भी गिरफ्तार किया गया है.
ठाणे पुलिस कमिश्नर ने कॉन्फ्रेंस में बताया कि शिकायतकर्ता से साल 2013 से जबरन वसूली की जा रही थी. साल 2016 में उनसे एक्सटॉर्शन के रूप में चार फ्लैट और तीस लाख रुपये कैश लिया गया था. उन्होंने कहा कि कासकर के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें इस्माइल कासकरर, मोहम्मद यासीन और फर्नेंडो को हिरासत में लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)