Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डियर मोदी जी, हम जैसे गरीब 2000 रु का नोट कहां खर्च करें?

डियर मोदी जी, हम जैसे गरीब 2000 रु का नोट कहां खर्च करें?

दिल्ली में रहनेवाले 16 साल के आशीष कुमार ने पीएम मोदी के नाम अपना ये संदेश भजा है.

आशीष कुमार
वीडियो
Updated:
16 साल का आशीष दिल्ली में रहता है. (फोटो: द क्विंट)
i
16 साल का आशीष दिल्ली में रहता है. (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी,

हमे पता हैं कि आपने कालाधन निकालने के लिए 500 और 1000 रुपये के नोट बन्द कर दिए हैं. अच्छी पहल है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि इससे हम गरीबों और मजदूरों का क्या होगा? इतने दिन हो गए, इस योजना से कालाधन तो वापस आया ही नहीं.

हमारे मालिकों ने हम जैसे मजदूरों को एडवांस दे दिया. हम जैसे मजदूरों ने अपने काम से 3-4 दिनों कि छुट्टी ले ली और रुपये बदलवाने के लिए लग गए बैंकों की लाइन में. हमें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. लेकिन जिनके पास कालाधन है वो तो बच गये. चारों तरफ से हम जैसे मजदूरों और गरीबों का ही नुकसान हुआ है.

आपकी इस योजना से हमें इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है:

  1. बैकों की लंबी लाइनें
  2. 2000 रु के नोट का छुट्टा न होना
  3. काम से छुट्टी
  4. सामान न खरीद पाना

इसलिए मेरा विचार यह है कि किसी भी योजना को चालू करें, तो कृपया गरीबों की भी सोच लें, न कि सिर्फ अमीरों की. देश का भला करो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, मुझे विश्‍वास है आप मेरी बातों पर गौर करेंगे.

धन्यवाद.

आपका प्रिय

आशीष कुमार

(ये खत निजी है और इसमें लेखक के अपने विचार हैं. इन विचारों से क्विंट की सहमति जरूरी नहीं है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Dec 2016,10:49 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT