advertisement
फेसबुक यूजर्स पिछले कुछ समय से इस सोशल नेटवर्किंग साइट से खास खुश नहीं हैं. फेसबुक से डाटा के चोरी होने की खबर ने पूरी दुनिया में भूचाल ला दिया है. राजनीतिक तौर पर ये इस वक्त भारत में सबसे गर्म मुद्दा है. ऐसे में एक बहस छिड़ गई है कि क्या अब फेसबुक को डिलीट करने का वक्त आ गया है, या फिर फेसबुक पर बने रहना चाहिए?
एलन मस्क के बाद बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने भी ट्विटर पर ऐलान किया कि वो अपना फेसबुक पेज डिलीट करने जा रहे हैं.
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी एक इंडियन सोशल नेटवर्किंग कंपनी के आइडिया के बारे में बात की, साथ ही उसे फंडिंग देने में दिलचस्पी दिखाई.
ब्रिटेन की कंसल्टेटिंग कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका पर फेसबुक के पांच करोड़ यूजर्स के डाटा का दुरुपयोग करने के बाद फेसबुक विवादों में घिर गया. दरअसल, फेसबुक में डाटा चोरी का ये ताजा मामला एक एप्लीकेशन के जरिए ही हुआ है. एक ब्रिटिश प्रोफेसर एलेक्जेंडर कोगेन ने थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के जरिए ही करीब 2.7 लाख यूजर्स का डाटा हासिल किया था, जो इन यूजर्स के फेसबुक फ्रेंड्स को मिलाकर कुल 5 करोड़ यूजर्स का डाटा हो गया. जिसे ब्रिटिश डाटा एनालिटिक्स फर्म ‘कैंब्रिज एनालिटिका’को दिया गया. इसी डाटा के दुरुपयोग का आरोप लगाया जा रहा है.
2017 के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में फेसबुक के 24 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा फेसबुक यूजर करीब 11 फीसदी अपने ही देश में हैं. फेसबुक की 'भाषा' में बोले तो सबसे बड़ा 'डेटा बाजार' भारत है, जहां कुछ महीनों में आम चुनाव से लेकर कुछ विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. अब ऐसे में फेसबुक यूजर्स के डेटा चुराकर उसके प्रोफाइलिंग और 'साइकोलॉजिकल प्रोफाइलिंग' के जरिए जो चुनावों में धांधली के आरोप लग रहे हैं, वो बड़ी मुसीबत बन सकता है. हाल ही में इस पूरे मामले के व्हिसल ब्लोअर क्रिस्टोफर विली ने दावा किया है कि 2009 आम चुनाव समेत कई चुनाव में कैंब्रिज एनलिटिका की मूल कंपनी ‘स्ट्रेटेजिक कम्यूनिकेशन लेबोरेटरीज' (SCL) का दखल रहा है. ऐसे में ये बहस और ज्यादा तेज हो गई है. अब आप ये वीडियो देखिए और खुद निर्णय कीजिए कि फेसबुक पर रहना चाहिए या नहीं...
वीडियो एडिटर- पुर्णेंदू प्रीतम
कैमरापर्सन- अथर राथर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)