Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सूरजमुखी पर MSP की मांग, नाराज किसानों ने दिल्ली-अमृतसर हाइवे किया जाम

सूरजमुखी पर MSP की मांग, नाराज किसानों ने दिल्ली-अमृतसर हाइवे किया जाम

Sunflower msp price: हाइवे जाम करने से पहले चंडीगढ़ में किसानों ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी.

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>सूरजमुखी की खरीद MSP में ना होने पर किसान नाराज, दिल्ली-अमृतसर हाइवे किया जाम</p></div>
i

सूरजमुखी की खरीद MSP में ना होने पर किसान नाराज, दिल्ली-अमृतसर हाइवे किया जाम

(स्क्रीनग्रैब/वीडियो)

advertisement

सूरजमुखी (Sunflower) की खरीद एमएसपी (MSP) पर न होने से नाराज किसानों ने 6 जून को दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है. पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए भारी बैरिगेडिंग की थी, लेकिन किसान दूसरे रास्ते से जीटी रोड पर पहुंच गए और हाइवे जाम कर दिया.

जाम से एक दिन पहले अधिकारियों से हो चुकी है मीटिंग 

चंडीगढ़ में सूरजमुखी को एमएसपी पर खरीदने को लेकर और भावांतर योजना में ना बेचने को लेकर किसानों और अधिकारियों की शुक्रवार को मीटिंग हुई थी. लेकिन उसमें कोई समाधान ना निकलने के चलते किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने 6 जून को शाहबाद में जाम लगाने की चेतावनी दी थी. जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के किसानों ने 6 जून को जाम लगा दिया.

हरियाणा सरकार ने सूरजमुखी को भावांतर योजना में खरीदने का निर्णय लिया है. जिसमें ₹4800 भाव तय किया गया है और भावांतर योजना के तहत ₹1000 किसान को दिए जाएंगे. कुल ₹5800 किसान को प्रति किवंटल सूरजमुखी पर दिया जाएंगे. लेकिन एमएसपी ₹6400 है जिस पर सरकार खरीद नहीं कर रही है.

हाइवे पर भरी पुलिस बल तैनात 

जिसके विरोध स्वरूप आज किसान शाहबाद में G.T. रोड जाम कर दिया गया है. किसानों को रोकने के लिए शाहाबाद में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. वहीं जगह-जगह बेरिगैट्स भी लगाए गए. मगर किसानों ने अपने वादे के अनुसार जीटी रोड को जाम कर दिया.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कुरुक्षेत्र के डिप्टी कमिश्नर शांतनु शर्मा ने कहा कि सोमवार को 144 क्विंटल सूरजमुखी के बीज की खरीद की गई और किसानों को अतिरिक्त ₹1,000 प्रति क्विंटल का भुगतान किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT