Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: धधकने के बाद भलस्वा लैंडफिल तेजी से हवा में घोल रहा जहर

दिल्ली: धधकने के बाद भलस्वा लैंडफिल तेजी से हवा में घोल रहा जहर

भलस्वा लैंडफिल साइट के आसपास हालात सामान्य नहीं, स्थानीय लोगों में सांस की बीमारियां आम

आकांक्षा कुमार
वीडियो
Updated:
भलस्वा लैंडफिल साइट पर कूड़े का ढेर काफी ऊंचा है.
i
भलस्वा लैंडफिल साइट पर कूड़े का ढेर काफी ऊंचा है.
(फोटो: क्विंट)

advertisement

कैमरापर्सन: आकांक्षा कुमार

वीडियो एडिटर्स: विवेक गुप्ता और विशाल कुमार

हर दिन, उत्तर पश्चिम दिल्ली में भलस्वा लैंडफिल में लगभग 2,200 मीट्रिक टन कचरा डाला जाता है. यानी लगभग 73,333 बाल्टी कचरा जो दिल्ली के सबसे बड़े डंपिंग ग्राउंड में उड़ेला जाता है. इसमें प्लास्टिक रैपर, हॅास्पिटल का कचरा जैसे ब्लड बैग, बैग, जूते और पॉलिथिन बैग समेत रोजमर्रा का घरेलू कचरा शामिल है.

जाहिर है, ऐसे में इस कूड़े के पहाड़ पर आग लगना यानी दिल्ली की हवा में जहर का घुलना तय है. भलस्वा लैंडफिल साइट पर 20 अक्टूबर को आग लगी थी. साइट के कई हिस्सों के सुलगने की वजह से हवा की क्वॉलिटी बेहद खराब हो गई है.

भलस्वा लैंडफिल साइट पर कूड़े का ढेर काफी ऊंचा है. जबकि जमीन के अंदर 12 मीटर गहराई में भी कूड़े का ढेर है. लैंडफिल साइट 70 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है, इसकी ऊंचाई 62 मीटर तक पहुंच चुकी है.

क्विंट ने भलस्वा के आसपास की काॅलोनी में जाकर मुआयना किया और वहां रहने वाले लोगों से बातचीत की. कालेंदर काॅलोनी, जेजे काॅलोनी, श्रद्धानंद काॅलोनी के लोगों में सांस की बीमारियां आम है. वहां हालात सामान्य नहीं है.

यहां कई लोग टीबी के मरीज हैं. मुझे खुद सांस की बीमारी है. डाॅक्टर कहते हैं कि तुम्हारे आसपास ऐसी कोई चीज है जिससे सांस लेने में परेशानी हो रही है. 
गीता देवी, निवासी, श्रद्धानंद काॅलोनी  

अलग-अलग जगह पर हमने हवा की क्वॉलिटी को जांचा और फर्क पाया. कई जगह एयर क्वॉलिटी इंडेक्स खतरनाक हालात बयां कर रही है.

डाॅक्टरों का कहना है कि सर्दी के मौसम में ये समस्या और भी गहरी हो जाएगी.

सांस की बीमारी तो यहां है ही. आप हवा की क्वॉलिटी महसूस कर सकते हैं. यहां आकर घुटन होती है. सर्दी में ज्यादा मरीज आते हैं क्योंकि सर्दी और (खराब) वातावरण में उनकी बीमारी बढ़ जाती है. 
डाॅ चंद्रशेखर, मेडिकल आॅफिसर इन-चार्ज  

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 31 Oct 2018,02:05 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT