advertisement
कैमरा: संजोय देब, गौतम शर्मा
एडिटर: वीरू कृष्णा मोहन
प्रोड्यूसर: दिव्या तलवार
कुछ हफ्तों पहले तक देसराज ज्योत सिंह मुंबई के कोई आम ऑटोवाले थे, लेकिन अब वो इंटरनेट पर सभी के पसंदीदा 'हीरो' बन गए हैं. उनकी कहानी लोगों को ऐसे छू गई की देश के हर कोने से 74 साल की देसराज के लिए मदद आने लगी. ताकि वो अपने पोती को अच्छी शिक्षा दे पाएं
ये कहानी इंसानियत में एक बार फिर विश्वास जगाती है और हमें बताती है कि वाकई सोशल मीडिया में बड़ी ताकत है और हर बार ये कड़वाहट से भरी जगह नहीं हो सकती.
द क्विंट से बात करते हुए देसराज ने बताया कि वो लोगों से मिली मदद के लिए वो शुक्रगुजार हैं और हर किसी का धन्यवाद करते हैं कि अब वो अपने बच्चों (पोते-पोतियों) की शिक्षा का खयाल रख पाएंगे. देसराज की पूरी कहानी इस वीडियो में जानिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)