advertisement
धन की बात की इस सीरीज में हम बात कर रहे हैं उन गलतियों की जो आप निवेश के दौरान करते हैं. इस एपिसोड में हम बात करेंगे उन गलतियों की जो सीधे निवेश से तो नहीं जुड़ी हैं ,लेकिन फाइनेंशियल प्लानिंग में ये काफी अहम हैं.
पिछले एपिसोड में हमने बात की थी उन गलतियों की जो निवेश के दौरान करते हैं. अगर, किसी वजह से आप ये एपिसोड नहीं देख पाएं हैं तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें.
ये भी देखें: धन की बात Ep 9 | इन 4 गलतियों से बच गए तो समझो जमकर बरसेगा पैसा
मशहूर फाइनेंशियल एक्सपर्ट गौरव मशरूवाला के मुताबिक, अगर आप लक्ष्य तय नहीं करेंगे, तो आपका निवेश किसी काम नहीं आएगा. ये कुछ ऐसा ही है जैसे आप एक ट्रेन में बैठ गए हैं और आपको नहीं मालूम कि कहां उतरना है.
Emergency Fund यानी वो पैसा जो आपके लिए बेहद जरूरी है. इसकी आपको कभी भी जरूरत पड़ सकती है.
इसके अलावा आपके पास हेल्थ इंश्योरंस और लाइफ इंश्योरेंस भी होना चाहिए.
एक और जरूरी बात जो ध्यान में रखनी चाहिए वो है आपके लोन.
निवेश से जुड़े आपके हर अकाउंट में सारी जानकारी अपडेटेड होनी चाहिए. अगर आपके अकाउंट में सही जानकारी नहीं है तो जरूरत के समय में दिक्कत होगी और समय की भी काफी बर्बादी होगी. आपके परिवार को भी आपके सभी अकाउंट की जानकारी होनी चाहिए.
फाइनेंशियल प्लानिंग से लेकर टैक्स से जुड़े सवाल आप भी हमें भेज सकते हैं. हमारी ईमेल आईडी है dhankibaat@thequint.com
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)