Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019धन की बात | Debt Investment- कम वक्त में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न 

धन की बात | Debt Investment- कम वक्त में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न 

बाजार में Debt investment के कई विकल्प मौजूद हैं

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
धन की बात: Debt में हमें तभी निवेश करना चाहिए जब आपका लक्ष्य दो-तीन साल तक का हो.
i
धन की बात: Debt में हमें तभी निवेश करना चाहिए जब आपका लक्ष्य दो-तीन साल तक का हो.
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

इस बदलते दौर में अगर आपको अपने निवेश में ज्यादा सा ज्यादा रिटर्न मिल जाए, यही सबकी चाहत होती है. धन की बात के इस एपिसोड में हम बात करेंगे निवेश के अलग-अलग हथियारों की जिसके जरिए आपको आर्थिक लक्ष्य हासिल करने में आसानी होगी.

कई बार लोग अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए बड़े-बड़े फैसले लेते हैं लेकिन उससे रिटर्न ज्यादा नहीं मिल पाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

निवेश के हथियार?

  • Debt
  • Equity
  • Gold
  • Real Estate

धन की बात के इस एपिसोड में हम बात करेंगे Debt की.

Debt का मतलब है कर्ज.

अगर हम कर्ज लेते हैं तो ये हमारी जिम्मेदारी होती है. लेकिन अगर किसी को कर्ज देंगे तो उससे हमें ब्याज मिलेगा. जैसे, बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट कराना, बॉन्ड लेना या पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश.

अगर हमें निवेश की गई रकम, ब्याज के साथ मिलती है तो ये डेट निवेश का एक प्रकार है. 

कैसे करें Debt निवेश?

  • FD (Fixed Deposit)
  • RD (Recurring Deposit)
  • Savings Bond
  • PPF (Public Provident Fund)
  • NSC (National Savings Certificate)
  • Kisan Vikas Patra
  • Sukanya Samriddhi Yojana
  • Senior Citizen Savings Scheme
इन सभी स्कीमों में अवधि पूरा होने पर हमें मूल रकम के साथ एक निश्चित राशि ब्याज के रूप में मिलती है. लेकिन Debt निवेश में रिटर्न, महंगाई दर से कम होता है. 

Debt में हमें तभी निवेश करना चाहिए जब आपका लक्ष्य दो-तीन साल तक का हो.

आपके सवाल

कुंदन कुमार का सवाल. मैं प्राइवेट सेक्टर में जॉब करता हूं. 2,000-3,000 रु\महीने निवेश कर सकता हूं. 5-10 साल की लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहता हूं.

जवाब

सबसे पहले हमें अपने लक्ष्य को तय करना है. इसके बाद ही हम आगे बढ़ सकते हैं. अगर आपको दो से तीन साल की अवधि के लिए निवेश करना है तो Debt निवेश को चुनें. इसमें आप SIP भी कर सकते हैं.

लंबी अवधि के लिए Equity Fund को चुनें और बीच की अवधि के लिए Debt+Equity.

5-10 साल के लिए अलग-अलग स्कीम लें

  • 5 साल के लिए Debt और Equity स्कीम
  • 7 साल के लिए Equity स्कीम
  • 10 साल के लिए भी Equity स्कीम

फाइनेंशियल प्लानिंग से जुड़े आपके हर सवाल का मिलेगा जवाब. अपने सवाल dhankibaat@thequint.com पर भेजें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT