Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019धन की बात एपिसोड 1: आज ही लें ये खास सेल्फी और बनाएं अपना GDP

धन की बात एपिसोड 1: आज ही लें ये खास सेल्फी और बनाएं अपना GDP

आपकी GDP का मतलब आज समझ लीजिए, जेब भर जाएगी!

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
धन की बात में गौरव मशरूवाला बता रहे हैं कैसे बढ़ाएं लक्ष्य और बढ़ाएं अपना पैसा
i
धन की बात में गौरव मशरूवाला बता रहे हैं कैसे बढ़ाएं लक्ष्य और बढ़ाएं अपना पैसा
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर- मो. इरशाद

आपको अपने फाइनेंशियल गोल किस तरह बनाने चाहिए, कौन सा म्युचूअल फंड आपके लिए सही साबित होगा, पहले नॉमिनेशन करें या पहले वसीयत बनाएं, लाइफ इंश्योरेंस ठीक फैसला होगा या टर्म इंश्योरेंस, टैक्स प्लानिंग फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में करें या साल के अंत में....ऐसे तमाम सवालों से आप जूझते होंगे जिनके लिए अब आपको न तो टीवी देखने की जरूरत पड़ेगी, न ही कहीं कुछ सर्च करने की. क्योंकि आपकी हर सर्च का ‘दी एंड’ होगा ‘धन की बात’ पर आकर. धन की बात के इस पहले एपिसोड में जाने-माने पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट गौरव मशरूवाला बता रहे हैं कि कैसे आपको रखना है अपनी GDP का ख्याल.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कभी ये सेल्फी लेकर देखो, पछताओगे नहीं

सेल्फी तो बहुत से लोग लेते हैं. जी भरकर मुस्कुराते भी दिखते हैं उन सेल्फीज में. लेकिन क्या आपने परिवार के साथ वो सेल्फी ली है जिसको खींचकर, प्रिंट कराकर आप अपने रूम की अलमारी पर लगा सकें. जीहां, गौरव मशरूवाला यही सुझाव देते हैं. वो कहते हैं कि आप परिवार के साथ सेल्फी लें और उस पर वो सब लिख दें जो आप चाहते हैं. जो आपका सपना है जिसे आप आने वाले दिनों में हासिल करना चाहते हैं. ताकि वो आपकी नजरों से ओझल न होने पाए और अपने लक्ष्यों के लिए काम करें, भटकते हुए नहीं.

ये GDP का चक्कर क्या है?

गौरव कहते हैं कि देश की जीडीपी के अलावा आपको अपनी जीडीपी पर भी बराबर ध्यान बनाकर रखना चाहिए. GDP का मतलब है- Goals and Dreams Plan यानी अपने लक्ष्यों और सपनों का खाका. ख्वाहिशों और जिम्मेदारियों की लिस्ट बनाना बेहद जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करते और सिर्फ पैसा कमाने में मसरूफ रहते हैं तो आप दूसरों के मुकाबले पिछड़ सकते हैं. तो गौरव के मुताबिक पर्सनल GDP पर देना है बेहद जरूरी.

आप भी पूछिए सवाल

आप भी पर्सनल फाइनेंस से जुड़े अपने सवाल हमें भेज सकते हैं. हमारा ईमेल आईडी है- dhankibaat@thequint.com

ये सवाल म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस, सेविंग, SIP, पीपीएफ, वसीयत और तमाम ऐसी चीजों से जुड़े हो सकते हैं जो सीधे आपकी जेब पर असर डालते हैं. हर गुरुवार धन की बात पर गौरव मशरूवाला बढ़ाएंगे आपका पैसा!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Feb 2018,10:54 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT