advertisement
धन की बात मेें हर हफ्ते क्विंट हिंदी पर रूबरू होते हैं पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट गौरव मशरूवाला और लेकर आते हैं आपको मालामाल करने के कुछ खास टिप्स.
इस बार हम लेकर आए हैं रियल एस्टेट में निवेश से जुड़ी जानकारी.
रियल एस्टेट यानी कोई प्रॉपर्टी दो वजहों से खरीदी जाती है. या तो आप उसे खुद के लिए खरीदते हैं जैसे कोई घर जिसमें आप रहना चाहते हैं या कोई दुकान, जिसके जरिए आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं.
दूसरी वजह होती है- निवेश के लिए. पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट गौरव मशरूवाला कहते हैं कि निवेश के लिए कोई प्रॉपर्टी खरीदने का सीधा मकसद उससे कुछ पैसा कमाना होना चाहिए. या तो रेगुलर इनकम हो या फिर ये सोचकर कि कुछ वक्त बाद उसे बेचकर ठीक पैसा बनाया जा सकता है.
लेकिन अगर आप निवेश के नजरिये से घर या जमीन खरीद रहे हैं तो ये सवाल भी अहम हो जाते हैं:
हमारे एक दर्शक भरत प्रजापति ने सवाल पूछा है:
सरकारी कर्मचारी हूं. 5 साल बाद रिटायरमेंट है. अभी 30-35 लाख का घर लेकर EMI शुरू कर दें या 5 साल बाद घर लें? मुझे लगता है अभी घर खरीदने पर EMI कम होगी और घर सस्ता मिल जाएगा.
गौरव मशरूवाला का जवाब- EMI का संबंध उम्र से नहीं है. EMI आपके लोन की अवधि से जुड़ी है. हर महीने बराबर EMI ही जाएगी. अभी होम लोन लेकर घर खरीदना फायदेमंद हो सकता है. लेकिन ध्यान रहे कि कम अवधि और कम कीमत का लोन लेने की कोशिश करें.
आप भी पूछ सकते हैं पर्सनल फाइनेंस से जुड़ा कोई भी सवाल. हमें लिख भेजें- dhankibaat@thequint.com पर.
ये भी पढ़ें-
धन की बात Ep 14 | सोने में निवेश बड़ा सोणा है, बस तरीका समझ लीजिए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)