Home Videos धनतेरस पर पीएम मोदी और वाजपेयी की तस्वीर वाले सिक्कों की धूम
धनतेरस पर पीएम मोदी और वाजपेयी की तस्वीर वाले सिक्कों की धूम
सूरत में ज्वेलर्स ने पीएम मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर वाले सोने और चांदी के सिक्के निकाले
क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
i
पीएम मोदी की तस्वीर वाले सोने-चांदी के सिक्कों की बाजार में धूम
(फोटो: Screengrab)
✕
advertisement
देश में सोमवार को लोग धनतेरस का पर्व मना रहे हैं. लोगों में मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोना, चांदी आदि खरीदने से समृद्धि आती है. इस मौके पर लोग ज्यादातर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर वाले सोने के सिक्के खरीदते हैं. लेकिन सूरत में इस बार धनतेरस पर पीएम नरेंद्र मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर वाले सिक्के आकर्षण का केंद्र बनें. यहां ज्वेलर्स ने पीएम मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर वाले सोने और चांदी के सिक्के निकाले हैं.
मोदी जी इस देश के प्रधानमंत्री हैं. देश के लिए इससे अच्छी बात नहीं हो सकती है. इससे अच्छा कोई मुहूर्त नहीं हो सकता है. पूरे देशवासियों का मानना है कि मोदी जी जबसे आए हैं तब से हर चीज में सुखन है. इस देश में स्वास्थ्य और धन सब में अच्छा काम हो रहा है. मैंने इस विश्वास से ये किया कि क्यों न हम मोदी जी का सिक्का बना कर लोगों की खुशियों को दोगुना कर दें.
मिलन एम शाह, डायरेक्टर, कला मंदिर ज्वेलर्स
पीएम मोदी की तस्वीर वाले इन सोने के सिक्कों का वजन 10 ग्राम से 1 किलोग्राम तक है.