advertisement
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान विराट कोहली की बात का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि टीम को साउथ अफ्रीका जैसे दौरों के लिए परिस्थितियों के मुताबिक ढलने में कुछ समय की जरूरत है.
कश्मीर के बारामूला में धोनी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "ये बिलकुल सही बात है क्योंकि हम इतना क्रिकेट खेलते हैं कि हम जब विदेशों में खेलने जाते हैं तो हमें तैयारी के लिए काफी समय नहीं मिल पाता है. लेकिन ये एक चुनौती भी है."
लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी, जम्मू-कश्मीर के बारामूला के कुंजेर में सेना की तरफ से आयोजित एक क्रिकेट मैच देखने पहुंचे थे. उन्होंने सेना के जवानों और आम लोगों के साथ काफी समय बिताया.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज होनी चाहिए या नहीं, इसका फैसला सरकार ही कर सकती है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं रह जाता, वो इससे कहीं ज्यादा बन जाता है.
धोनी का कहना है कि इस मामले में सरकार को तय करना है कि हमें द्विपक्षीय क्रिकेट खेलना है या नहीं. क्योंकि सरकार की नीतियों से खेल को अलग नहीं रखा जा सकता.
महेंद्र सिंह धोनी को सितंबर 2011 में टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक दी गई थी. धोनी ने उसी साल यानी 2011 में अपनी अगुवाई में 28 साल बाद वर्ल्ड कप जिताया था. उन्हीं की कप्तानी में भारतीय टीम, टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंची थी.
ये भी पढ़ें- बड़े-बड़ों को नजरंदाज कर, धोनी को इसलिए बनाया गया था कैप्टन...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)