Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 VHP धर्मसभा में आए लोग बोले-न विकास न रोजगार, सबसे पहले राम मंदिर

VHP धर्मसभा में आए लोग बोले-न विकास न रोजगार, सबसे पहले राम मंदिर

धर्म-सभा में लाखों भक्तों की हुंकार, राम मंदिर के लिए कानून बनाए सरकार

अस्मिता नंदी
वीडियो
Updated:
VHP धर्मसभा में आए लोग बोले-न विकास न रोजगार, सबसे पहले राम मंदिर
i
VHP धर्मसभा में आए लोग बोले-न विकास न रोजगार, सबसे पहले राम मंदिर
(फोटो: अस्मिता नंदी\द क्विंट )

advertisement

दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को आयोजित धर्म सभा में देश भर से यहां हजारों की तादाद में पहुंचे संतों, भगवान राम के अनुयायियों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए केन्द्र सरकार से कानून बनाने की मांग की. धर्म सभा की अध्यक्षता करते हुए आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा, "राम मंदिर के लिए दिल्ली में उमड़े जनसैलाब ने इतिहास रच दिया है. राम हिन्दू समाज के लिए मुक्ति मंत्र और चेतना है. राम मंदिर के लिए एकजुट हुई इन भावनाओं को शासन और न्यायालय को समझ कर आदर करना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस धर्मसभा में शामिल होने के लिए कई राज्य के लोग आए थे. इनमें से कई का कहना था कि उन्हें फिलहाल विकास से ज्यादा जरूरत राम मंदिर की है.

हमें विकास नहीं, राम मंदिर चाहिए. सुप्रीम कोर्ट अगर हमारी भावना के साथ खिलवाड़ करेगा. तो फिर हम हथियार उठाएंगे. मुद्दे की ऐसी की तैसी, राम मंदिर हमारे आस्था का विषय है.
रैली में शामिल होने आया शख्स

यहां पर कुछ लोग बीजेपी से काफी खफा भी नजर आए. उन लोगों का कहना है कि राम मंदिर के नाम पर आई सरकार ने साढ़े चार साल में सिर्फ दिलासा दिया है, लेकिन इस बार उन्हें वचन चाहिए. कुछ लोग तो यहां तक बोल गए कि अगर सुप्रीम कोर्ट उनकी भावना के साथ खिलवाड़ करेगा तो वो हथियार उठा लेंगे.

मोदी सरकार को दो टूक चेतावनी देते हुए महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद महाराज ने कहा कि हम किसी की चापलूसी नहीं करते. अगर मंदिर नहीं बना तो राम भक्त चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी पर यह आरोप लगता है कि वह चुनाव के दौरान ही राम मंदिर का मुद्दा उठाती है, तो दूसरे दलों को मंदिर निर्माण में सहयोग कर इस मुद्दे को ही समाप्त कर देना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Dec 2018,09:01 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT