advertisement
वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले निवेशकों की लिवाली के चलते घरेलू शेयर बाजारों में तेजी तीसरे दिन भी जारी रही. एनएसई का निफ्टी 15 महीने के उच्च स्तर 8711.35 अंक और बीएसई 104 अंक चढ़कर 28,182.57 अंक पर बंद हुआ.
रियो ओलंपिक में फाइनल तक पहुंचने वाली हमारी स्टार एथलीट दीपा कर्माकर अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. 52 सालों के बाद ओलम्पिक खेलों में पहली भारतीय महिला जिमनास्ट के तौर पर एंट्री कर उन्होंने इतिहास रच दिया. रियो ओलम्पिक के वॉल्ट के फाइनल में उन्होंने एंट्री कर ली है, लेकिन अपनी परफॉर्मेंस पर उन्होंने निराशा जताई है.
पाकिस्तान के क्वेटा के सिविल अस्पताल में पास बम धमाका हो गया है. पाकिस्तानी वेबसाइट ‘डॉन’ के मुताबिक, धमाके में अब तक 72 लोगों की मौत की खबर है. 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये धमाका गोलीबारी के बाद हुआ है.
लोकसभा में सोमवार को जीएसटी संविधान संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी राय पेश की. मोदी ने देश की आजादी के बाद के इस सबसे बड़े टैक्स रिफॉर्म बिल पर कहा कि GST देश के सभी राज्यों में एकसमान विकास करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
पंजाब पुलिस ने पीएम मोदी के गो रक्षकों के खिलाफ बयान के बाद तुरंत हरकत में आते हुए एक स्वघोषित गोरक्षक सतीश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सतीश कुमार गोरक्षक दल के अध्यक्ष हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)