Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुजरात चुनाव का सारा ड्रामा देखिए सिर्फ 200  सेकेंड में 

गुजरात चुनाव का सारा ड्रामा देखिए सिर्फ 200  सेकेंड में 

हम आपको दिखा रहे हैं गुजरात चुनाव 2017 की ब्लॉकबस्टर कहानी.

मेघनाद बोस
वीडियो
Updated:
गुजरात के चुनाव में ड्रामा है, कॉमेडी है, सेक्स टेप है और बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस है.
i
गुजरात के चुनाव में ड्रामा है, कॉमेडी है, सेक्स टेप है और बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस है.
(फोटो: The Quint)

advertisement

1975 का साल था. ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले रिलीज हुई थी. जिसमें धर्मेंद्र का फेमस डायलॉग था, 'इस स्टोरी में इमोशन है, ड्रामा है, ट्रेजेडी है'. ऐसा ही कुछ साल 2017 के गुजरात चुनाव में देखने को मिल रहा है. इस बार गुजरात के चुनाव में ड्रामा है, कॉमेडी है, सेक्स टेप है और बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस है.

आज हम आपको दिखा रहे हैं गुजरात चुनाव 2017 की ब्लॉकबस्टर कहानी.

विकास- जो है या नहीं!

गुजरात चुनाव 2017 की ब्लॉकबस्टर कहानी की शुरुआत 'विकास' से होती है. जो है या नहीं, ये शायद किसी को नहीं मालूम. इस चुनाव में सी प्लेन से लेकर मशरूम तक हर मुद्दे पर चर्चा हुई.

गुजरात चुनाव की राजनीति में तब आया नया मोड़, जब कांग्रेस ने राज्य ने तीन नौजवानों को अपनी पार्टी का समर्थन करने के लिए प्रपोज किया. एक पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, दूसरा ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर और तीसरा दलित नेता जिग्नेश मेवाणी. इनमें से सबसे पहले अल्पेश ने कांग्रेस का समर्थन करने की बात कही, फिर हार्दिक पटेल ने कुछ शर्तों के बाद समर्थन दिया. लेकिन जिग्नेश मेवाणी गुजरात चुनाव में बनासकांठा की वडगाम सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हार्दिक सेक्स टेप

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से जुड़ी कई सेक्स सीडी सार्वजनिक होने की खबर मार्केट में फैली है. इनके बारे में दावा किया गया था कि इस सीडी में हार्दिक पटेल एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं.

इस पर हार्दिक ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी बीजेपी इतना घबरा गई है कि उन्हें बदनाम करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है.

राहुल गांधी गए मंदिर

गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई मंदिरों में पूजा अर्चना की. इस पर बीजेपी ने राहुल पर कई सवाल भी उठाए. बीजेपी ने पूछा, 'क्या आप हिंदू भी हैं?' इस पर कांग्रेस ने जवाब दिया, हिंदुत्व पर हमारा कॉपीराइट है.

पीएम मोदी और राहुल गांधी ‘Temple Run’ खेलते हुए(फोटो: Meghnad Bose/The Quint)

चुनाव गुजरात में हो रहे हैं, लेकिन बात अयोध्या, कश्मीर और पाकिस्तान की. पाकिस्तान ने भी कह दिया, 'हमें चुनावों में न घसीटा जाए.' इस बीच गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का एक ऑडियो टेप भी मीडिया की सुर्खियां बना. जिसमें विजय कह रहे थे कि उनकी गुजरात में स्थिति बहुत खराब है.

ये भी पढ़ें- गुजरात के वाकयुद्ध के बाद जब मोदी और मनमोहन सिंह आए आमने- सामने

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Dec 2017,06:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT