Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Exclusive: लोग नोटबंदी के बुरे अनुभव को भूल नहीं पाएंगे- चिदंबरम

Exclusive: लोग नोटबंदी के बुरे अनुभव को भूल नहीं पाएंगे- चिदंबरम

जल्द ही चिदंबरम की नई किताब Fearless in Opposition: Power and Accountability आने वाली है

संजय पुगलिया
वीडियो
Published:


पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने द क्विंट को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
i
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने द क्विंट को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
null

advertisement

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने द क्विंट को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सरकार के बजट और नोटबंदी से लेकर यूपी चुनाव तक सभी मुद्दों पर जवाब दिए. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश को लॉन्ग टर्म में फायदा नहीं होगा. राज्यसभा और लोकसभा में पीएम के भाषण पर निशाना साधते हुए चिदंबरम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पर कही बात एक प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देती है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पर चिदंबरम ने कहा कि आरबीआई की साख को नुकसान पहुंचा है.

जल्द ही चिदंबरम की नई किताब Fearless in Opposition: Power and Accountability आने वाली है. इस किताब में उन्होंने कांग्रेस की ओर से सभी मुद्दों पर बात की है.

नोटबंदी से लॉन्ग टर्म नुकसान होगा

पी चिदंबरम ने नोटबंदी पर हमला करते हुए कहा कि इससे देश को लॉन्ग टर्म फायदे नहीं होंगे बल्कि देश को लॉन्ग टर्म बड़ा नुकसान होगा. लोग पीएम को भले भूल जाएंगे लेकिन वो इन अनुभवों को नहीं भूलेंगे.

RBI की साख चोट पहुंची है

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंरबरम ने द क्विंट को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इंडियन इकोनॉमी पर RBI की उम्मीदों से असहमति जताई है.

उन्होंने कहा कि RBI की साख को नुकसान पहुंचा है. पैसा उपलब्ध है, लेकिन उधार लेने के लिए कोई है क्या? क्रेडिट ग्रोथ पिछले 40 सालों में निम्न स्तर पर है. क्रेडिट ग्रोथ अक्टूबर और दिसंबर 2016 में नेगेटिव हो गई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूपी में अखिलेश और राहुल गठबंधन काम आएगा

पी चिदंबरम ने यूपी इलेक्शन पर अपनी राय रखते हुए कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश, दोनों ही युवा नेता हैं और कांग्रेस-सपा के साथ आने से यूपी में नई ऊर्जा दिख रही है.

चिदंबरम ने यह भी कहा कि अगर यूपी चुनाव में मायावती ऊभरकर आती हैं, तो बीजेपी तीसरे नंबर पर चली जाएगी.

AIADMK ने गलत नेता चुना

तमिलनाडु में मुख्यमंत्री पद के लिए शशिकला और ओ. पन्नीरसेल्वम के बीच चल रही खींचतान पर पी चिदंबरम ने कहा:

सिर्फ एक महीने पहले ही पन्नीरसेल्वम AIADMK में सर्वसम्मति से चुने गए थे, तो अब एक महीने के भीतर ही उनको बदलने की जल्दी क्या है? क्या उन्होंने कोई बड़ी संवैधानिक गड़बड़ी कर दी या कोई अपराध कर दिया? उनको बदलने का क्या कारण है? 

प्रधानमंत्री की भाषा की आलोचना की

राज्यसभा में डॉ. मनमोहन सिंह के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तंज कसने पर पूर्व वित्तमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को ये शोभा नहीं देता. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चर्चा को निचले स्तर पर ले जाने का आरोप लगा निंदा की.

यह भी पढ़ें. बजट के बाद वित्त मंत्री का सबसे पहला इंटरव्यू संजय पुगलिया के साथ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT