advertisement
पहले पनामा से हड़कंप मचाया फिर पैराडाइज पेपर्स से दुनिया के कई बड़े नेताओं, अमीरों और कंपनियों को झटका दिया. लेकिन एक जर्मन अखबार के एडिटर-इन-चीफ ने दुनिया के इन ताकतवर लोगों के राज कैसे खोले?
पर्दे के पीछे की ऐसी कहानी जो अभी तक किसी के सामने नहीं आई थी. क्विंट ने ये सामने लाने के लिए लंदन जाकर ऐसे दबे छिपे राज सामने लाने वाले पत्रकार से मुलाकात की.
जर्मन अखबार के एडिटर-इन-चीफ वुल्फगैंग क्रच ने सिलसिले वार तरीके से बताया कि कैसे 1.34 करोड़ पेपर्स जुटाए गए. किस तरीके से इन करोड़ों पेपर्स से उन लोगों के नाम खंगाले गए जो अपने देशों में बड़े नाम हैं लेकिन पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और है.
क्रच ने क्विंट को बताया कि
लेकिन ये जानकारी क्रच ने कैसे जुटाई. कैसे इतनी बड़ी जानकारी लीक नहीं हुई. क्या उनके ऊपर डेटा रिलीज ना करने का किसी तरह का दबाव भी था?
कैसे उन्होंने पता लगाया कि विदेशी खाता गैर-कानूनी काम के लिए खोला गया है? इन सभी सवालों को जानने के लिए देखिए क्रच का ये वीडियो
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)