advertisement
भोपाल के बहुचर्चित एनकाउंटर मामले में हमने भोपाल जाकर पड़ताल की. इस दौरान हमारी बातचीत हुई एक जांच अधिकारी से, जिसने जांच से जुड़े कई खुलासे किए. उन्होंने इस केस में कई तरह की चूक के बारे में बताया.
यहां पढ़ें: क्विंट EXCLUSIVE: क्या भोपाल एनकाउंटर की जांच फिक्स है?
क्विंट की इस EXCLUSIVE रिपोर्ट पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी अपनी मुहर लगाई है.
दिग्विजय ने मध्य प्रदेश सरकार पर लगाया आरोप कि शिवराज सरकार अपनी गलतियां छिपाने के लिए कुछ भी कर सकती है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने निष्पक्ष जांच की मांग की है. हालांकि उन्होंने कहा कि इसकी उम्मीद कम ही है.
हमने इस मामले पर यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह से भी बात की और उन्होंने भी क्विंट Investigation में सामने आए तथ्यों की पुष्टि की है. विक्रम सिंह ने बताया कि इस तरह की जानकारी लीक करने के पीछे भी एक मोटिव है.
भोपाल एनकाउंटर पर द क्विंट इनवेस्टिगेशन की अगली रिपोर्ट जल्द आएगी.
यह भी पढ़ें: भोपाल एनकाउंटर: स्टार चश्मदीद सरपंच को अवॉर्ड देना तो बनता है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)