Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201926/11 की बरसी पर मिलिए उनसे, जो कहलाते हैं ‘आतंकियों के वकील’  

26/11 की बरसी पर मिलिए उनसे, जो कहलाते हैं ‘आतंकियों के वकील’  

कसाब की वकील फरहाना जैसे कई वकील हैं, जो ‘आतंक के आरोपियों’ की पैरवी करने जैसा मुश्किल काम करते हैं.

त्रिदीप के मंडल
वीडियो
Updated:
 कसाब की वकील, फरहाना शाह
i
कसाब की वकील, फरहाना शाह
(फोटो: The Quint)

advertisement

अजमल आमिर कसाब 26/11 के उन आतंकियों में से था, जिन्होंने सैकड़ों लोगों का नरसंहार किया. कसाब को फांसी की सजा मिली थी. फरहाना शाह उन वकीलों में से थीं, जिन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में कसाब का बचाव किया.

वह उन कई वकीलों में से हैं, जो आतंकवाद के आरोपियों की पैरवी करते हैं. फरहाना की तरह इस तरह के तमाम वकीलों के लिए यह काफी मुश्किल काम है. उनको 'आतंकियों का वकील' तक कहा जाता है. उनका बार एसोसिएशन से बॉयकॉट कर दिया जाता है. यहां तक की उन पर हमले भी होते हैं.

26/11 की बरसी पर क्विंट पेश कर रहा है एक डॉक्युमेंट्री, जिसमें कुछ ऐसे ही वकील अपने अनुभव साझा कर रहे हैं और बता रहे हैं अपने प्रोफेशन की कहानी.

कैमरा: संजॉय देब
वीडियो एडिटर: कुणाल मेहरा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Nov 2016,07:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT