Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एग्जिट पोल के नतीजों में ‘बीजेपी’ की लहर, ‘कांग्रेस’ और ‘आप’ पीछे

एग्जिट पोल के नतीजों में ‘बीजेपी’ की लहर, ‘कांग्रेस’ और ‘आप’ पीछे

दिल्ली में एमसीडी 2017 का चुनाव खत्म हो गया है. इसके नतीजे अब 26 अप्रैल को सामने आएंगे.

द क्विंट
वीडियो
Published:


(फोटो: द क्विंट)
i
(फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

दिल्ली में एमसीडी 2017 का चुनाव खत्म हो गया है. इसके नतीजे अब 26 अप्रैल को सामने आएंगे. लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे अभी सामने आ गए हैं, जिसमें बीजेपी सबसे आगे बढ़त बनाती दिख रही है. इस पोल में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया है. आइए इन एग्जिट पोल पर डालते हैं एक नजर.

इंडिया टुडे और एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी तीनों निगमों में कमाल का प्रदर्शन करती दिखी. पोल के मुताबिक, 270 सीटों में से बीजेपी को 202 से 220 सीट, आम आदमी पार्टी को 23 से 35 और कांग्रेस को 19 से 31 सीटों मिलने का अनुमान है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एबीपी सी - वोटर के एग्जिट पोल में भी बीजेपी की लहर ही नजर आ रही है. तीनों नगर निगमों में बीजेपी को 218, आम आदमी पार्टी को 25 और कांग्रेस को भी 25 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के डेवलपिंग कंट्रीज रिसर्च सेंटर ने भी एमसीडी चुनाव में एक्जिट पोल किया है. इनके मुताबिक बीजेपी को 214 सीटें, आम आदमी पार्टी को 29 सीटें और कांग्रेस को 24 सीटें मिल सकती हैं.

यह भी पढ़ें: MCD चुनाव | 270 सीटों पर मतदान खत्म, 26 अप्रैल को नतीजे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT