advertisement
फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग 14 मई को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बार ऐसा लग रहा है कि ये उनका 'हैप्पी’ बर्थडे नहीं है. पिछले साल डेटा लीक और दूसरे स्कैंडल में नाम आने के बाद कंपनी को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी.
इसके बाद से ही फेसबुक अपनी छवि सुधारने की कोशिशों में लगा है. साथ ही मार्क जकरबर्ग भी कांग्रेस के सामने कई बार पूछताछ के लिए पेश हो चुके हैं तो क्या ऐसे में आपको लगता है कि दुनिया का सबसे अमीरआदमी हंसते मुस्कुराते अपना जन्मदिन मना लेगा.
फेडरल ट्रेड कमीशन कि तरफ से आने वाले जुर्मानों के लिए भी कंपनी अपने आप को तैयार कर रही है. कैंब्रिज एनालिटिका डेटा स्कैंडल में नाम आने के बाद कंपनी ने पहले ही 3 बिलियन डॉलर अलग से रख लिए हैं.
बता दें कि 2004 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में रहते हुए जकरबर्ग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर द फेसबुक नाम से एक ऐसी साइट बनाई थी जिस पर यूजर अपना प्रोफाइल बनाकर फोटो अपलोड कर सकते थे. इसके बाद जकरबर्ग ने कॉलेज छोड़ दिया और अपना पूरा समय फेसबुक को देने लगे. फेसबुक की कामयाबी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 2004 के आखिर तक तरह फेसबुक के 1 मिलियन यूजर्स हो गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)