advertisement
वीडियो एडिटर: पूर्णेंदु प्रीतम
कोरोना वायरस (Coronavirus) से रिकवर होने के बाद ज्यादातर लोगों के मन में यही सवाल उठता है कि वो अपने घर को कैसे सैनेटाइज करें, हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने घर को आसानी से साफ कर सकते हैं और सफाई के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
घर की सफाई करना ही काफी नहीं होता आपके आस-पास के वातावरण को वायरस मुक्त बनाने के लिए घर को डिसइंफेक्ट, सैनेटाइज (Sanitise) करना भी जरूरी है.
केमिकल डिसइंफेक्टेंट्स को आपकी त्वचा के सीधे संपर्क में आने से बचाने के लिए पहले हाथों में ग्लव्स पहनें और खिड़कियां खोल दें, पंखे चालू कर दें ताकि कमरे में हवा आती रहे
(सोर्स: नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल)
फर्श पर पानी न डालें इसके बजाय, साबुन के पानी से पोछें फिर मॉप को सादे पानी से साफ करें. एक बार जब फर्श सूख जाए, इसके बाद सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल का इस्तेमाल कर फिर से पोछा लगाएं.
पूरे घर के लिए इसी प्रक्रिया का पालन करें. एक बार हो जाने के बाद मॉप को गर्म पानी और कॉमन डिसइंफेक्टेंट से साफ करें और इसे उल्टा करके सुखाएं
टेबल, कुर्सी, शेल्फ, डोर नॉब गर्म पानी और डिटर्जेंट से साफ किया जा सकता है.
स्विच को साफ करने के लिए डिटर्जेंट और नम कपड़े का इस्तेमाल करें. लैपटॉप और टेलीविजन के लिए एक कॉमन डिसइंफेक्टेंट का उपयोग करें जिसमें अल्कोहल हो और जो उपयोग करने के लिए सुरक्षित हो. घर में सुरक्षित रहने के लिए नियमित रूप से सैनेटाइज करना जरूरी है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)