Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Faridabad: बस में मिले एक लाख रुपए, कंडक्टर ने ईमानदारी से मालिक को लौटाया

Faridabad: बस में मिले एक लाख रुपए, कंडक्टर ने ईमानदारी से मालिक को लौटाया

कंडक्टर का कहना है कि बसों में जब भी किसी यात्री का कोई सामान रह जाता है, तो बस अड्डे में जमा करवा देते हैं.

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>बस कंडक्टर की ईमानदारी </p></div>
i

बस कंडक्टर की ईमानदारी

(फोटो: क्विंट)

advertisement

फरीदाबाद (Faridabad) के बल्लभगढ़ बस डिपो पर हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर ने ईमानदारी की मिसाल कायम करते हुए बस की सीट पर मिले एक लाख रुपए यात्री को लौटाकर साबित कर दिया है कि ईमानदारी अभी भी जिंदा है. अपने खोये पैसों को पाकर यात्री उसका धन्यवाद करते हुए नहीं थक रहा है, वहीं रोडवेज के अधिकारी भी तारीफ कर रहे हैं

हल्द्वानी से बल्लभगढ़ बस डिपो की बस में सवार यात्री पवन कुमार गुप्ता सफर कर रहे थे और रास्ते में बैग से कंबल निकालते वक्त एक टिफिन में रखे एक लाख रुपए वह सीट पर ही भूल गए और अक्षरधाम उतर गए. बस से उतरने के बाद एहसास हुआ कि उसके पैसे बस में छूट गए हैं, तो उन्होंने फरीदाबाद में रहने वाली अपनी बेटी को यह बात बताई. उनकी बेटी ने ड्राइवर का नंबर उपलब्ध करवाया और उसे फोन किया, ड्राइवर को कंडक्टर ने बताया कि उनके पैसे बस अड्डे में जमा करवा दिए गए हैं, इसलिए वह अपना टिकट और पैसों की पहचान आकर बताएं.

इसके बाद यात्री पवन कुमार गुप्ता बस अड्डे पहुंचे और अपने टिकट और रुपयों की पहचान बताई, जिसके बाद उन्हें उनके पैसे लौटा दिए गए. पवन कुमार का कहना था कि कंडक्टर ने ईमानदारी का परिचय दिया है और वह उसे हल्द्वानी में सम्मानित करेगा.

बस के कंडक्टर लालचंद ने बताया कि अक्सर जब भी बस खाली होती है तो वह रूटीन के अनुसार बस को चेक करते हैं कि कहीं किसी यात्री का सम्मान तो नहीं छूट गया और जब उन्होंने देखा कि एक सीट पर टिफिन रखा हुआ है, तो उन्होंने उसे खोला तो उसमें एक लाख रुपए रखे मिले, तब उन्होंने यह पैसे बस अड्डे में जाकर जमा करवा दिए.

कंडक्टर का कहना था कि हरियाणा रोडवेज की बसों में जब भी किसी यात्री का कोई सामान रह जाता है, तो सामान को बस अड्डे में जमा करवा देते हैं और मैंने भी ऐसा किया. वहीं बस अड्डे पर तैनात डीआई भागीरथ शर्मा ने कंडक्टर लालचंद की ईमानदारी पर फक्र करते हुए खुशी जताई.

(इनपुट-परवेज)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT