advertisement
फरीदाबाद (Faridabad) के बल्लभगढ़ बस डिपो पर हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर ने ईमानदारी की मिसाल कायम करते हुए बस की सीट पर मिले एक लाख रुपए यात्री को लौटाकर साबित कर दिया है कि ईमानदारी अभी भी जिंदा है. अपने खोये पैसों को पाकर यात्री उसका धन्यवाद करते हुए नहीं थक रहा है, वहीं रोडवेज के अधिकारी भी तारीफ कर रहे हैं
इसके बाद यात्री पवन कुमार गुप्ता बस अड्डे पहुंचे और अपने टिकट और रुपयों की पहचान बताई, जिसके बाद उन्हें उनके पैसे लौटा दिए गए. पवन कुमार का कहना था कि कंडक्टर ने ईमानदारी का परिचय दिया है और वह उसे हल्द्वानी में सम्मानित करेगा.
बस के कंडक्टर लालचंद ने बताया कि अक्सर जब भी बस खाली होती है तो वह रूटीन के अनुसार बस को चेक करते हैं कि कहीं किसी यात्री का सम्मान तो नहीं छूट गया और जब उन्होंने देखा कि एक सीट पर टिफिन रखा हुआ है, तो उन्होंने उसे खोला तो उसमें एक लाख रुपए रखे मिले, तब उन्होंने यह पैसे बस अड्डे में जाकर जमा करवा दिए.
कंडक्टर का कहना था कि हरियाणा रोडवेज की बसों में जब भी किसी यात्री का कोई सामान रह जाता है, तो सामान को बस अड्डे में जमा करवा देते हैं और मैंने भी ऐसा किया. वहीं बस अड्डे पर तैनात डीआई भागीरथ शर्मा ने कंडक्टर लालचंद की ईमानदारी पर फक्र करते हुए खुशी जताई.
(इनपुट-परवेज)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)