Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लॉकडाउन में किसानों की अपनी समस्याएं, तैयार फसल कहां ले जाएं

लॉकडाउन में किसानों की अपनी समस्याएं, तैयार फसल कहां ले जाएं

लॉकडाउन से इन किसानों के मन में अनिश्चितता का माहौल है.

वैभव पलनीटकर
वीडियो
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

पीएम मोदी ने 24 मार्च की रात को कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. लेकिन अचानक हुए इस लॉकडाउन ने एक झटके में सारे सिस्टम को रोक दिया. इन सब में किसानों को उनकी तैयार फसलों की चिंता सता रही है. इस मौसम में रबी की फसलों की कटाई जारी है. अचानक कोरोनावायरस के प्रकोप और फिर लॉकडाउन से इन किसानों के मन में अनिश्चितता का माहौल है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस दौरान हमने मध्य प्रदेश के दमोह जिले के किसानों की समस्याओं का जायजा लिया. टमाटर की फसल लगाने वाली किसान पार्वती ने हमें बताया कि लॉकडाउन के दौरान अब उनकी सास बाजार नहीं जा पा रही हैं, जो पहले नियमित रूप से बाजार जाया करती थीं.

यही हाल थोक मंडी का भी है. थोक मंडी में सब्जी की सप्लाई इतनी ज्यादा है कि सब्जी काफी सस्ती हो गई है. उन्होंने अपने खेत से टमाटर तोड़ने बंद कर दिए हैं. इसकी वजह ये है कि टमाटर की बाजार में डिमांड ही नहीं है और इसकी वजह से टमाटर बिक नहीं रहे हैं.

रबी की फसलों की कटाई का वक्त

मार्च के महीने में रबी की फसलें आने का वक्त होता है. ऐसे वक्त में गेहूं, सरसों, चने जैसी फसलों की कटाई का वक्त होता है. प्रशासन ने एक साथ लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है. इसकी वजह से फसलें काटने वाली लेबर पार्टी को इकट्ठा करने में दिक्कत हो रही है.

कब शुरू होगी सरकारी खरीद?

मध्य प्रदेश में कुछ फसलों की खरीद राज्य सरकार करती है, लेकिन इस खरीद के लेकर भी किसानों के बीच अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है. हर किसान को उम्मीद होती है कि उसकी उपज का उसे उचित मूल्य जल्द से जल्द मिले. लेकिन फिलहाल कोरोनावायरस की वजह से जो स्थिति पैदा हुई है, इसमें आगे क्या होगा ये तो भविष्य के गर्त में छुपा हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Mar 2020,03:09 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT