ब्रह्मपुत्र का बोट क्लीनिक: नाव पर आते हैं फरिश्ते

ब्रह्मपुत्र में 15 बोट क्लीनिक हैं, जो असम के 13 जिलों में लाखों लोगों को सेवाएं देते हैं

त्रिदीप के मंडल
फीचर
Published:
ब्रह्मपुत्र नदी पर करीब 2,500 द्वीप हैं और इन द्वीपों पर लगभग 30 लाख लोग रहते हैं
i
ब्रह्मपुत्र नदी पर करीब 2,500 द्वीप हैं और इन द्वीपों पर लगभग 30 लाख लोग रहते हैं
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: प्रशांत चौहान

ब्रह्मपुत्र नदी असम को दो भागों में बांटती है, अपने 891 किलोमीटर के सफर में, ये बाढ़, तबाही, विनाश और निर्माण करती है. ब्रह्मपुत्र नदी पर करीब 2,500 द्वीप हैं और इन द्वीपों पर लगभग 30 लाख लोग रहते हैं. तो ऐसे में, क्या होता है जब ये लोग बीमार पड़ते हैं या परिवार में किसी की तबियत खराब होती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्हें अस्पताल जाने या डॉक्टर के पास पहुंचाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है, या कभी-कभी अस्पताल ही नाव पर उनके पास पहुंच जाता है

सेंटर फॉर नॉर्थ-ईस्ट स्टडीज एंड पॉलिसी रिसर्च ने 2006 में असम के डिब्रूगढ़ जिले में पहला बोट क्लीनिक शुरू किया था. आज ब्रह्मपुत्र में 15 बोट क्लीनिक हैं, जो असम के 13 जिलों में लाखों लोगों को सेवाएं देते हैं. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन या एनएचआरएम बोट क्लीनिक प्रोग्राम के लिए फंड देता है.

इन गांवों में तीस लाख लोग रह रहे हैं. ‘चार’ गांव स्थाई नहीं हैं, वो बाढ़ से घिर जाते हैं. सरकार स्थाई अस्पतालों का निर्माण नहीं कर सकती है, इसीलिए हर जिले में बोट क्लीनिक की जरूरत है.
शमजीत पासी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मोरीगांव बोट क्लीनिक

मोरीगांव बोट क्लीनिक के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अशरफुल इस्लाम कहते हैं कि स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए ब्रह्मपुत्र को पार करना मुश्किल है. अस्पतालों में एसी कमरों में बैठे लोगों के लिए ये बहुत आसान है, जो हम कर रहे हैं उससे.

खासकर बाढ़ के दौरान जब हम लोगों तक पहुंच नहीं पाते हैं, हमें चिलचिलाती गर्मी में15-20 मिनट तक ऐसे ही चलना पड़ता है. फिर मरीजों को देखना, उन्हें दवाइयां देना और फिर वापस आने के बाद नाव पर दोपहर का भोजन करना पड़ता है.
डॉ. दिग्जाम शर्मा, मेडिकल ऑफिसर, मोरीगांव बोट क्लीनिक

जैसे ही नाव पहले ’चार’ या द्वीप पर पहुंचती है, कुछ गर्भवती महिलाएं और मांएं पहले से ही अपने बच्चों के साथ इंतजार कर रही होती हैं. इस क्लीनिक में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर काफी ध्यान दिया जाता है. पास के गांव से मांएं अपने बच्चों को लाती हैं, वे इस नोट क्लीनिक में आते हैं, डॉक्टर उनकी जांच करते हैं और बच्चे का स्वास्थ्य देखते हैं. बच्चों को टीका लगाया जाता है और लगभग 5 साल तक के बच्चों की यहां निगरानी की जाती है.

मोरीगांव में बोट क्लीनिक लगभग 30 गांवों में सेवाएं देता है और यहां लगभग 18,000 ग्रामीण हैं. लेकिन नदी के किनारे पर जब नाव खड़ी होती है तब सभी के लिए बोट क्लीनिक पर आना संभव नहीं हो पाता है इसलिए, जब कुछ मरीजों की यहां जांच हो जाती है तो डॉक्टर और तकनीशियन पैदल ही पास के गांवों में जाते हैं. वे पास के गांवों में मेडिकल कैंप लगाते हैं. जहां गांव के लोग, जो बहुत बूढ़े हैं, बहुत बीमार हैं या बहुत कम उम्र के हैं, वे आते हैं और उनकी जांच की जाती है
‘चार’ पर रहने वाले लगभग सभी लोग बहुत गरीब हैं. इसलिए, जब भी वो बीमार पड़ते हैं या गर्भवती महिलाओं की उचित देखभाल या अपने बच्चों के लिए टीके लगवाने होते हैं तो हमेशा शहर में आना संभव नहीं है. वे स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च भी नहीं कर सकते.
अलाउद्दीन

बोट क्लीनिक केवल मरीजों के इलाज के लिए ही नहीं है, डॉक्टरों और तकनीशियनों ने ग्रामीणों और मरीजों में जागरूकता पैदा करने के लिए भी बहुत प्रयास किए हैं. डॉक्टर वहां कि महिलाओं को बताते हैं कि छोटा परिवार रखना ज्यादा बेहतर है. तब कम से कम वो अपने बच्चे को बेहतर स्वास्थ्य सेवा, बेहतर शिक्षा और बेहतर जीवन दे सकती हैं

अगर हमारे बच्चे बीमार पड़ेंगे, तो दवाएं कहां से मिलेंगी? हमारे पास पैसे नहीं हैं. जब हम अपने बच्चों को यहां लाते हैं, तो उनकी ठीक से जांच की जाती है. हमें मुफ्त दवाइयां दी जाती हैं और कुछ ही दिनों में बच्चा ठीक हो जाता है. हम गरीब लोग हैं, वे यहां हमारी मदद करने आते हैं.
सबीना खातुन, निवासी, पांचुचोर

बोट क्लीनिक ब्रह्मपुत्र के सबसे दूर स्थित द्विप में भी सेवाएं देते हैं लेकिन फिर भी इसे 'डिफिकल्ट एरिया' असाइनमेंट नहीं माना जाता है. पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए जो डॉक्टर बोट क्लीनिक पर काम करते हैं. उन्हें 'डिफिकल्ट एरिया' रिजर्वेशन भी नहीं मिलता है.

मार्च 2020 से, बोट क्लीनिक COVID-19 की जांच कर रहे हैं. द्वीप के गांवों पर अब तक 58,302 लोगों की जांच कर चुके हैं.

(ये वीडियो देश में COVID-19 फैलने से पहले असम में शूट किया गया था)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT