advertisement
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह सीनियर का पंजाब के मोहाली के एक अस्पताल में निधन हो गया है. 2018 में अक्षय कुमार की एक फिल्म आई थी ‘गोल्ड’.ये फिल्म ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड दिलाने वाली हॉकी टीम के स्टार प्लेयर बलबीर सिंह की कहानी पर बनी थी.. साल 1948 लंदन ओलंपिक में बलबीर सिंह ने सबसे ज्यादा हॉकी गोल का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
2018 में हॉकी के इस महान खिलाड़ी बलबीर सिंह ने द क्विंट से खास बातचीत की थी. आज उनको याद करते हुए हम उनका पुराना वीडियो एक बार फिर शेयर कर रहे हैं.
बता दें, फिल्म गोल्ड में सनी कौशल ने बलबीर सिंह की भूमिका निभाई थी बलबीर सिंह ने माना कि फिल्म में बिलकुल सच दिखाया गया है. कुछ बड़े मैचों में उन्हें नहीं खिलाया गया था.
बलबीर सिंह ने बताया था कि पहले मैच में उन्हें मौका नहीं मिला था. अर्जेंटीना के खिलाफ दूसरे मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला. वह मैच 9-1 से जीता था. 6 गोल उन्होंने किए थे. इसके बाद किसी मैच में जगह मिली और किसी में नहीं. सेमीफाइनल में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.
खास बात ये है कि 70 साल बाद भी बलबीर सिंह को मैच का हर एक गोल याद है. उन्होंने मैच में 2 गोल किए थे. भारत 4-0 से जीता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)