advertisement
शुरूआत मे हमें, COVID-19 और लॉकडाउन किसी टॉर्चर की तरह लगा, लेकिन जब हम इसे गौर से देखते हैं तो पता चलता है कि इसने हमें जीवन के कई अमूल्य सबक सिखाए.
हां, कोरोना वायरस से पहले जिंदगी में कई ऑप्शन थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों ने हमें एहसास दिलाया कि उन ऑपशन्स और चीजों के बिना भी हम खुश रह सकते हैं.
इस वीडियो में, एक्टर विनय पाठक ने उन सभी चीजों के बारे में बात की है, जो लॉकडाउन ने हमें सिखाई हैं. इसने हमें आजाद होने के लिए ट्रेन किया और हमें आराम से चलने के महत्व का एहसास कराया. इसने हमें अपने परिवारों के साथ फिर से जुड़ने का मौका दिया. तो, क्या ये लॉकडाउन टॉर्चर है या टीचर है? इस वीडियो में उसका जवाब है.
टैलेंट: विनय पाठक
लेखक: अभिनव नागर
एडिटर:आशीष मैकने
प्रोड्यूसर: दिव्या तलवार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)