Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Feature Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अक्षय कुमार और अजय देवगन, कोरोना से जंग में धारावी ब्वॉज के साथ आए

अक्षय कुमार और अजय देवगन, कोरोना से जंग में धारावी ब्वॉज के साथ आए

हिंदी, मराठी और तमिल में बनाया गया है ये एंथम

त्रिदीप के मंडल
फीचर
Updated:
 हिंदी, मराठी और तमिल में बनाया गया है ये एंथम
i
हिंदी, मराठी और तमिल में बनाया गया है ये एंथम
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: पुनीत भाटिया

देश को कई रैपर्स देने वाले मुंबई के धारावी की युवा ब्रिगेड कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में एक नया एंथम लेकर आई है. हिंदी, मराठी और तमिल में बने इस एंथम में उनका साथ दिया है अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे कई बॉलीवुड स्टार्स ने.

इस पावरफुल म्यूजिक वीडियो के जरिए रैपर्स अपनी कम्युनिटी को एक साथ लाने और जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में रैपर्स ने लोगों से घरों में रहने, मास्क पहनने और टेस्ट कराने की अपील की है.

रैपर्स को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और एटीई चंद्र फाउंडेशन का सपोर्ट मिला है. अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, दिया मिर्जा, अतुल कुलकर्णी और राणा डग्गुबती जैसे एक्टर्स ने इस म्यूजिक वीडियो में शामिल होकर रैपर्स को सपोर्ट किया है.

म्यूजिक वीडियो को जोएल डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. एमसी अल्ताफ, टोनी साइको और बोन्ज N रिब्ज ने लिखा और कंपोज किया है और साथ ही इसमें परफॉर्म भी किया है.

एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी में लगातार कोरोना वायरस के केस सामने आ रहे हैं. इस इलाके में छोटे और आसपास बने घरों, पब्लिक वॉशरूम के ज्यादा इस्तेमाल के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना काफी मुश्किल है. इसलिए अपने एंथम #StaySafeStayHome के जरिए ये रैपर्स लोगों से जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन हमें क्या सिखा रहा है, समझिए विनय पाठक से इस कविता में

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 May 2020,03:02 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT